फर्जी मैसेज दिखाकर धोखाधड़ी: ऑनलाइन पेमेंट का फर्जी मैसेज दिखाकर सोने की अंगूठी लेकर भागा युवक, गुजरी बाजार की घटना, सीसीटीवी में कैद हुए युवक-युवती

ऑनलाइन पेमेंट का फर्जी मैसेज दिखाकर सोने की अंगूठी लेकर भागा युवक, गुजरी बाजार की घटना, सीसीटीवी में कैद हुए युवक-युवती
  • ऑनलाइन पेमेंट का फर्जी मैसेज दिखाकर सोने की अंगूठी लेकर भागा युवक
  • गुजरी बाजार की घटना, सीसीटीवी में कैद हुए युवक-युवती

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा/पांढुर्ना। पांढुर्ना के गुजरी बाजार स्थित एक सर्राफा व्यापारी से ठगी का मामला सामने आया है। व्यापारी को ऑनलाइन पेमेंट का फर्जी मैसेज दिखाकर एक युवक चालीस हजार रुपए कीमत की अंगूठी लेकर फरार हो गया। व्यापारी के ऑनलाइन पेमेंट चैक करने पर मामला खुला। सीसीटीवी फुटेज में युवक अपनी एक महिला साथी के साथ स्कूटी पर जाता दिखाई दे रहा है। व्यापारी ने थाने में इसकी शिकायत की है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदेहियों की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़े -चप्पल लेकर दौड़ी महिला पार्षद, 9 पर मामला दर्ज

रविवार दोपहर करीब एक बजे गुजरी बाजार स्थित श्रीराम मार्केट के एसके ज्वेलर्स में एक बदमाश ग्राहक बनकर पहुंचा था। बदमाश ने 40 हजार मूल्य की अंगूठी पसंद की और इसका पेमेंट फोन-पे से करने की बात कही। जिस पर ज्वेलर्स संचालक राजी हो गए। कुछ देर बाद बदमाश ने ऑनलाइन पेमेंट का फर्जी मैसेज दिखाकर अंगूठी लेकर निकल गया। जब तक ज्वेलर्स संचालक पेमेंट प्राप्त होने की पुष्टि कर पाते, तब तक बदमाश दुकान के बाहर स्कूटी पर खड़ी अपनी साथी महिला के साथ फरार हो गया। सीसीटीवी कैमरे में महिला स्कूटी चलाते दिखाई दे रही है जिसके पीछे वहीं बदमाश बैठा है। ज्वेलर्स संचालक भूषण बांगरे ने इसकी शिकायत थाने में की है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदेहियों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़े -ब्लड से सने कपड़े, निडिल, ड्रिप और दूषित पट्टियां खुले पर पड़े, जिला अस्पताल में खुले में फेंका जा रहा बायो मेडिकल वेस्ट

Created On :   12 Aug 2024 5:52 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story