- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवारों को...
छिंदवाड़ा: तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, एक मृत, दूसरा गंभीर, दूसरी घटना में अज्ञात कारणों के चलते युवक ने तोड़ा दम
- तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा,
- एक मृत, दूसरा गंभीर, दूसरी घटना में अज्ञात कारणों के चलते युवक ने तोड़ा दम
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा थाना क्षेत्र के सिंगोड़ी पेंच नदी पुल के समीप शुक्रवार रात एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरे को गंभीर चोट आई है। जिसे प्राथमिक इलाज के बाद नागपुर रेफर किया गया है। दूसरी घटना शहर के चंदनगांव की है। यहां शुक्रवार दोपहर को सोया एक युवक दोबारा नहीं उठा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़े -डिस्काउंट के चक्कर में आए अभिभावक, दुकानदार देने तैयार नहीं, जताया विरोध
अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर मौत-
अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि बिछुआ के भानादेही निवासी २३ वर्षीय शिवलाल पिता हेमराज धुर्वे खापाभाट में अपनी बहन के घर रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। शुक्रवार को वह राजाखोह एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। शादी में भानादेही निवासी उसका दोस्त आनंद धुर्वे भी आया था। शिवलाल और आनंद रात को बाइक से सिंगोड़ी की ओर जा रहे थे। पेंच नदी पुलिया के समीप तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार दोस्तों को टक्कर मार दी। हादसे में शिवलाल की मौके पर मौत हो गई। आनंद को प्राथमिक इलाज के बाद नागपुर रेफर किया गया है।
यह भी पढ़े -हाइवा से टक्कर के बाद खाई में गिरा गौवंश से भरा पिकअप, तीन युवकों की मौत, दस गौवंश मृत
युवक की अज्ञात कारणों के चलते मौत-
कोतवाली टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि चंदनगांव निवासी २५ वर्षीय इरफान शुक्रवार को नशे की हालत में चंदनगांव बस स्टैंड पर गिर गया था। परिचित ऑटो चालक ने उसे घर ले जाकर छोड़ दिया था। इरफान घर जाकर सो गया था। शाम को जब परिवारजनों ने उसे उठाने की कोशिश को पता चला कि उसकी सांसें थम गई है। युवक की मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है
यह भी पढ़े -तीन मौतें... नवविवाहिता ने जहर पीकर दी जान, एक युवक ने फांसी लगाई, एक युवक की सडक़ हादसे में मौत
Created On :   12 May 2024 12:53 PM IST