छिंदवाड़ा: स्कूटी की डिक्की का लॉक तोडक़र उड़ाए 60 हजार रुपए, एचडीएफसी बैंक के सामने हुई घटना, पुलिस जांच में जुटी

स्कूटी की डिक्की का लॉक तोडक़र उड़ाए 60 हजार रुपए, एचडीएफसी बैंक के सामने हुई घटना, पुलिस जांच में जुटी
  • स्कूटी की डिक्की का लॉक तोडक़र उड़ाए 60 हजार रुपए
  • एचडीएफसी बैंक के सामने हुई घटना, पुलिस जांच में जुटी

डिजिटल डेस्क, पांढुर्ना। शहर के एक निजी बैंक के सामने खड़ी स्कूटी की डिक्की का लॉक तोडक़र अज्ञात चोरों ने नकदी उड़ा ले गए। वारदात शनिवार दोपहर की है। बैंक में रुपए जमा कराने आए सेवानिवृत्त लाइनमैन की गाड़ी से चोरों ने ६० हजार रुपए उड़ा ले गए। पीडि़त ने थाने में शिकायत की है। पुलिस बैंक और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

सेवानिवृत्त लाइनमैन चेलाराम डिगरसे के मुताबिक शनिवार को उन्होंने स्टेट बैंक से एक लाख रुपए निकाले थे। इसमें से ४० हजार रुपए एचडीएफसी बैंक में जमा करने थे। उन्होंने दुपहिया वाहन की डिक्की में ६० हजार रुपए छोडक़र ४० हजार रुपए लेकर बैंक में जमा करने चले गए थे। बैंक से लौटने पर उन्होंने देखा कि स्कूटी की डिक्की का ताला टूटा पड़ा है। डिक्की से रुपए गायब थे। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटना को लेकर एचडीएफसी बैंक के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है। पांढुर्ना में क्षेत्र में चोरी, चैन स्नेचिंग समेत अन्य आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही है।

यह भी पढ़े -सड़क हादसे में युवक ने गंवाई जान, दो लोगों ने की आत्महत्या, लावाघोघरी, शिवपुरी और देहात थाना क्षेत्र की घटनाएं

Created On :   5 May 2024 10:32 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story