‌Bhandara News: भंडारा के वलनी घाट से रेत चुरा रहे छह ट्रैक्टरों को पुलिस ने पकड़ा

भंडारा के वलनी घाट से रेत चुरा रहे छह ट्रैक्टरों को पुलिस ने पकड़ा
  • पवनी तहसील में एसपी के विशेष दल की कार्रवाई
  • पुलिस को अपनी ओर आते देख भाग निकले आरोपी
  • फरार ट्रैक्टर चालकों के खिलाफ मामला दर्ज

Bhandara News जिला पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन के विशेष दल ने रेत चोरी मामले में वैनगंगा नदी के वलनी घाट पर छापामार कार्रवाई कर रेत चुरा रहे कुल छह ट्रैक्टरों को पकड़ा है। इस कार्रवाई में पुलिस ने बिना क्रमांक के स्वराज ट्रैक्टर, मेस्सी फम्युशन ट्रैक्टर, नीले रंग का पॉवरट्रैक ट्रैक्टर, नीले रंग का बिना क्रमांक यूरो 47 ट्रैक्टर, नीले रंग का स्वराज कंपनी के दो ट्रैक्टर ऐसे कुल छह ट्रैक्टर समेत लगभग 36 लाख रुपयों का माल जब्त किया है। यह कार्रवाई सोमवार, 25 नवंबर को देरशाम में की गई। रेत तस्करों द्वारा वैनगंगा नदी के वलनी घाट पर रेत चोरी की वारदातों को खुलेआम अंजाम दिया जा रहा है। इसकी जानकारी मिलते ही एसपी नुरुल हसन ने विशेष दल गठित कर जांच शुरू की। इस बीच वलनी घाट पर रेत चोरी संबंधी सूचना मिलते ही विशेष दल ने सोमवार को छापामार कार्रवाई कर रेत चुरा रहे 6 ट्रैक्टरों को रंगेहाथ पकड़ा। इस दौरान पुलिस को अपनी ओर आते देख आरोपियों ने ट्रैक्टर से रेत खाली करके मौके से भाग गए। इस मामले में पवनी पुलिस थाने में फरार ट्रैक्टर चालकों के खिलाफ धारा 303(2), 3(5),उपधारा 50/177 मोटार वाहन कानून के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले की जांच पुलिस हवालदार नागरिकर कर रहे हैं।

एक माह से सड़क किनारे पड़े पेड़ की टहनियां बनीं यातायात में बाधा : तुमसर-देव्हाड़ी राज्य महामार्ग पर एक माह पूर्व एक पेड़ की गिर गया था। तब लोक निर्माण िवभाग द्वारा केवल पेड़ों की कुछ टहनियाें को काटा गया था और बाकी पेड़ को सड़क किनारे कर दिया गया था। इस बीच विधानसभा की व्यस्तता या संबंधित विभाग की लापरवाही। इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया। इस कारण अब यह टूटा हुआ पेड़ इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है।

किसी वाहन का नियंत्रण छूटने पर पेड़ से टकराकर दुर्घटना होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। किंतु सार्वजनिक लोक निर्माण विभाग का इस तरफ ध्यान नहीं है। तुमसर-देव्हाड़ी राज्य महामार्ग भीड़ वाला मार्ग है। तकरीबन एक माह पूर्व यहां महामार्ग पर फादर एग्नल शाला के पास रास्ते पर पेड़ गिर गया था। यह पुराना बबूल का पेड़ था। पेड़ की टहनियां रास्ते पर आ चुकी हंै। किंतु इस पेड़ को अब तक हटाया नहीं गया। इस मार्ग पर लगाए गए सोलर लाइट भी बंद है। जिसके कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। ऐसे में प्रशासन दुर्घटना होने का इंतजार कर रहा है क्या? ऐसा सवाल नागरिकों द्वारा पूछा जा रहा हैं। राज्य महामार्ग पर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी प्रतिदिन आना-जाना करते है। फिर भी वरिष्ठ प्रशासकीय अधिकारियों का इस तरफ ध्यान क्यों नहीं है। ऐसा सवाल नागरिक पूछ रहे हैं।

Created On :   27 Nov 2024 1:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story