Beed News: सरपंच हत्याकांड मामले में कई मांगो को लेकर सर्वदलीय रैली का हुआ आयोजन

सरपंच हत्याकांड मामले में कई मांगो को लेकर सर्वदलीय रैली का हुआ आयोजन
  • संतोष देशमुख की अमानवीय हत्या
  • हत्या मामले में न्याय की मांग उठ रही
  • संगठनों ने मिलकर विरोध प्रदर्शन का फैसला किया

Beed News : केज तहसील के मस्साजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की अमानवीय हत्या मामले में न्याय की मांग उठ रही है। इसी कड़ी में सभी पार्टियो, समाज और संगठनों ने मिलकर विरोध प्रदर्शन का फैसला किया। इस आंदोलन की तैयारी के लिए आशीर्वाद लॉन में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें फैसला हुआ कि शनिवार, 28 दिसंबर को सर्वदलीय रैली का आयोजन किया गया है। मस्साजोग के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या से पूरा महाराष्ट्र हिल गया है।देशमुख की खुद बहुत ही क्रूर तरीके से हत्या की गई है। पूरे जिले में दहशत का माहौल बन गया है।

देशमुख के हत्यारे और इस केस का मास्टरमाइंड 14 दिन बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। मामला इतना गंभीर होने पर भी पुलिस प्रशासन अबतक बाकी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सका है। इसे लेकर लोग सत्ता के दुरुपयोग का आरो लगा रहे हैं। सभी दलों और सभी विचारों के लोग 28 तारीख को एक साथ आएंगे और भारतरत्न डॉ. बाबासाहब अम्बेडकर चौक से रैली शुरू होगी। इसका समापन छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर किया जाएगा। आंदोलन की तैयारी के लिए आयोजित सामूहिक बैठक में सभी दल, संगठन और सभी विचारधारा के लोग शामिल हुई थे।

Live Updates

  • 23 Dec 2024 6:17 PM IST

    सरपंच संतोष देशमुख की अमानवीय हत्या मामले में न्याय की मांग उठ रही

    Beed News : केज तहसील के मस्साजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की अमानवीय हत्या मामले में न्याय की मांग उठ रही है। इसी कड़ी में सभी पार्टियो, समाज और संगठनों ने मिलकर विरोध प्रदर्शन का फैसला किया। इस आंदोलन की तैयारी के लिए आशीर्वाद लॉन में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें फैसला हुआ कि शनिवार, 28 दिसंबर को सर्वदलीय रैली का आयोजन किया गया है। मस्साजोग के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या से पूरा महाराष्ट्र हिल गया है।देशमुख की खुद बहुत ही क्रूर तरीके से हत्या की गई है। पूरे जिले में दहशत का माहौल बन गया है।

Created On :   23 Dec 2024 6:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story