- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- बीड सरपंच हत्याकांड के बाद जिला...
Beed News: बीड सरपंच हत्याकांड के बाद जिला प्रशासन ने रद्द किए 183 लोगों के हथियार लाइसेंस
- पालकमंत्री अजित पवार के आदेश का बीड जिला प्रशासन ने गंभीरता से संज्ञान लिया
- प्रशासन ने रद्द किए 183 लोगों के हथियार लाइसेंस
Mumbai News. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं बीड के पालकमंत्री अजित पवार के उस आदेश का बीड जिला प्रशासन ने गंभीरता से संज्ञान लिया है, जिसमें उन्होंने उन लोगों पर कार्रवाई करने को कहा था जिनके पास लाइसेंसी हथियार हैं। खबर है कि बीड जिला प्रशासन ने पिछले तीन दिनों में जिले के करीब 183 लोगों के हथियारों के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं जिनके खिलाफ पुलिस में मामले दर्ज थे। यह कार्रवाई उसके बाद शुरू हुई है जब अजित पवार ने बीड में जनप्रतिनिधियों के अलावा अधिकारियों के साथ बैठक कर बीड की हालात का जाएजा लिया था। दरअसल बीड में सरपंच की हत्या के बाद खबरें सामने आईं थी कि जिले में धड़ल्ले से हथियारों को लेकर लोग घूमते हुए नजर आते हैं।
बीड जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि उपमुख्यमंत्री एवं जिले के पालकमंत्री अजित पवार ने पिछले सप्ताह बैठक में अपराध दर्ज होने वाले व्यक्तियों के शस्त्र लाइसेंस रद्द करने के आदेश दिए थे। जिसके बाद जिला प्रशासन ने ऐसे लोगों के हथियार लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी, जिसके खिलाफ पुलिस स्टेशन में मामले दर्ज हैं।
इस अधिकारी ने कहा कि पिछले तीन दिनों में 183 लोगों के हथियारों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं, जबकि बाकी के लोगों की जांच की जा रही है। दरअसल कुछ महीनों पहले बीड के मस्साजोग के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या कर दी गई थी। जिसको लेकर अभी भी राजनीति जारी है। सामाजिक कार्यकर्ता अंजलि दमानिया इसको लेकर हमलावर हैं और पिछले कई दिनों से राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री धनंजय मुंडे के इस्तीफे पर अड़ी हुई हैं।
Created On :   2 Feb 2025 8:57 PM IST