Beed News: बीड में नवविवाहित जोड़े ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

बीड में नवविवाहित जोड़े ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
  • फांसी के फंदे पर लटकता मिला शव
  • डेढ़ माह पूर्व हुआ था दोनों का विवाह

Beed News तहसील के केतुरा गांव में एक घर में 3 अप्रैल गुरूवार को सुबह 3 बजे के करीब डेढ़ माह पहले विवाहित दंपति ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी मच गई है। आत्महत्या का कारण ज्ञात नहीं हुआ है। पुलिस जांच कर रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अक्षय हरिभाऊ गालफाडे (26) व शुंभागी अक्षय गालफाडे ( 21) निवासी केतुरा तहसील बीड दोनों का डेढ़ माह पहले धूमधाम से विवाह हुआ था। गुरुवार को सुबह 3 बजे घर के एक कमरे में हरिभाऊ व शुंभागी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।कुछ घंटे बाद परिजनों ने कमरे में जाकर देखा तो कमरे में फांसी के फंदे पर लटका हुआ हरिभाऊ व शुंभागी शव दिखाई दिया। घटना से गांव परिसर के चारों ओर सनसनी फैल गई और गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गई।

कुछ लोगों ने तुरंत बीड ग्रामीण पुलिस को जानकारी देने पर पुलिस मौके पर पहुंची पंचनामा कर लोगों की मदद से नवविवाहित दंपति का शव फांसी के फंदे से नीचे उतारा। दंपति के शव का सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम कर परिजनों के हवाले किया। पुलिस सूत्रो के प्राथमिक जानकारी के अनुसार घरेलू वादविवाद के चलते नवविवाहित दंपति द्वारा आत्महत्या करने का अंदेशा है। आगे की जांच बीड ग्रामीण पुलिस कर रही है।

एक ही चिता पर दोनों का अंतिम संस्कार : शुंभागी व हरिभाऊ की हाल ही में शादी हुई थी। नई बहू के आने से घर-परिवार में खुशी का माहौल था लेकिन नवविवाहित दंपति के अचानक आत्महत्या कर लेने से खुशी का माहौल मांतम में बदल गया है।परिजनों व गांववालों की उपस्थित में एक ही चिता पर दंपति का अंतिम संस्कार किया गया।

Created On :   3 April 2025 4:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story