Beed News: बाइक के पास खड़ी थी महिला, तेज रफ्तार वाहन ने कुचला और घसीटते हुए दूर तक ले गई

बाइक के पास खड़ी थी महिला, तेज रफ्तार वाहन ने कुचला और घसीटते हुए दूर तक ले गई
  • तेज रफ्तार वाहन ने कुचला
  • हादसे में महिला की मौत

Beed News. आष्टी तहसील के चिंचाला गांव में रविवार रात दर्दनाक हादसे में महिला की मौत हो गई। दरअसल युवक बाइक सड़क किनारे खड़ी कर लघुशंका करने लगा, तभी बाइक के पास खड़ी उसकी मां को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। कार बाइक समेत महिला को घसीटते हुए ले गई। इस दर्दनाक हादसे में महिला की मौत हुई। 7 अप्रैल की सुबह महिला के शव का सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम कर परिजनो के हवाले किया गया। जानकारी के अनुसार कमलाबाई रघुनाथ मोरे उम्र 50 साल निवासी बीडसावंगी अपने बेटे के साथ बाइक नंबर एम एच 23 बीबी 3510 पर सवार होकर रिश्तेदार के यहां कार्यक्रम में गई थी ।

वहां से लौटते हुए रविवार रात आष्टी -डोईठाण रोड पर तेज रफ्तार कार, जिसका नंबर (एम एच 23 ए एस 3070) है, कमलाबाई को कुचल दिया और बाइक समेत घसीटते हुए ले गई। उसी दौरान कार चालक मौके पर से भाग निकाला। कुछ लोगो ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर मामले की जांच शुरु कर दी। आरोपी वाहन चालक की पड़ताल जारी है।

Created On :   7 April 2025 6:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story