Beed News: खड़े टेम्पो पर गिरी बिजली की तारें, भड़की आग और धू-धूकर जला - मशक्कत के बाद काबू

खड़े टेम्पो पर गिरी बिजली की तारें, भड़की आग और धू-धूकर जला - मशक्कत के बाद काबू

Beed News. मिल्लत नगर इलाके में सोमवार को एक टेम्पो आग की चपेट में आकर खाक हो गया। बताया जा रहा है हादसा बिजली की तार गिरने से हुआ। घनी आबादी वाले इलाके में हुई इस घटना के बाद हड़कंप मचा है। आग इतनी भीषण थी कि पड़ोस वाले घर तक लपटें जाने लगी, कुछ नुक्सान भी हुआ, लेकिन दमकल वाहन के पहुंचते ही आग को फैलने से रोक लिया गया। जिससे बड़ी घटना टल गई।

जानकारी के अनुसार मिल्लत नगर इलाके में टेम्पो नंबर (एमएच 11 एक्स 8432 खड़ा था। बिजली की तार गिरने से उसमें आग लग गई। स्थानीय नागरिकों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका, तो उन्होंने पेठ बीड पुलिस को सूचना दी। पुलिस अधिकारी योगीराज कानतोडे ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौकरे पर पहुंचकर दमकलकर्मियों ने आग बुझाई।

वाहन जल गया। घटना भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई और सौभाग्य से कोई घायल नहीं हुआ।

Created On :   7 April 2025 7:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story