- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- भाई की मौत का बदला उसी पेड़ के नीचे...
Beed News: भाई की मौत का बदला उसी पेड़ के नीचे लिया जहां पीड़ित ने लगाई थी फांसी, आरोपी दंपति सलाखों के पीछे

- पुराने विवाद के चलते वारदात को आंजाम दिया
- आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले देशमुख की हत्या
Beed News. जिले की धारूर तहसील के कान्हापुर गांव में स्वप्निल देशमुख नामक युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई। स्वप्निल उर्फ बबलू देशमुख की हत्या पुराने विवाद को लेकर हुई। जिसमें दंपति पर युवक की पत्थर से कुचकर हत्या करने का आरोप है। स्वप्निल पर संतोष देशमुख और उसकी पत्नी सोनाली देशमुख ने जानलेवा हमला किया। हमले में गंभीर रूप से घायल स्वप्निल की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर लिया। अब उनसे पूछताछ की जा रही है।
क्या है मामला?
दो साल पहले गांव के किराना दुकानदार अविनाश देशमुख ने स्वप्निल उर्फ बबलू देशमुख की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगा ली थी। इस मामले में स्वप्निल देशमुख पर मामला दर्ज किया गया था। स्वप्निल देशमुख लगातार अविनाश देशमुख के भाई संतोष देशमुख पर मामला वापस लेने के लिए दबाव बना रहा था। इसी गुस्से में अविनाश देशमुख के भाई संतोष देशमुख और उसकी पत्नी सोनाली देशमुख ने अविनाश देशमुख की आत्महत्या का बदला लेते हुए स्वप्निल पर पत्थर से जानलेवा हमला कर दिया। जान बचाने के प्रयास में स्वप्निल देशमुख ने चाकू से हमला किया था। जिससे संतोष देशमुख और सोनाली दोनों घायल हो गए। उनकी पीठ में चाकू घोंपा गया। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। स्वप्निल देशमुख की हत्या के बाद आरोपी संतोष देशमुख और उसकी पत्नी सोनाली देशमुख खुद पुलिस थाने में पेश हुए थे। दंपति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस जांच कर रही है।
जिस पेड़ पर अविनाश देखमुख ने आत्महत्या की थी, उसी पेड़ के नीचे स्वप्निल ने तोड़ा दम
अविनाश देशमुख ने स्वप्निल की प्रताड़ना से तंग आकर पेड़ से फांसी लगा ली। अविनाश देशमुख के भाई संतोष देशमुख और उसकी पत्नी ने स्वप्निल देशमुख को उसी पेड़ के नीचे बुलाया और पत्थर से कुचलकर स्वप्निल की हत्या कर दी।
Created On :   31 March 2025 6:59 PM IST