- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- मंत्री शिरसाट की दोटूक, आरोपी कोई...
Beed News: मंत्री शिरसाट की दोटूक, आरोपी कोई भी पार्टी का हो कार्रवाई होगी, परिवार को सांत्वना
Beed News : सामाजिक न्याय मंत्री संजय शिरसाट ने कहा कि हमारा रुख है कि मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। शिरसाट ने कहा संतोष देशमुख हत्याकांड में राजनीति मत करें, मुझे इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है कि विपक्ष क्या कहता है, सत्ता पक्ष क्या कहता है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, चाहे वह कोई भी हो, किसी भी पार्टी का हो। मामले की गहनता से जांच की जाएगी। संजय शिरसाट ने कहा कि मामले में जिनका भी हाथ है सरकार उन्हें माफ नहीं करेगी। सामाजिक न्याय मंत्री संजय शिरसाट सोमवार को मस्साजोग जाकर सरपंच संतोष देशमुख के परिवार से मुलाकात की, परिवार को सांत्वना दी। बाकी के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का वादा किया है। संतोष देशमुख की हत्या दुर्भाग्यपूर्ण है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके बारे में अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। मामले में विस्तृत जानकारी ले रहे हैं। संजय शिरसाट ने कहा कि वह इसके बाद ही इस बारे में बात करेंगे।
संजय शिरसाट ने कहा कि एकनाथ शिंदे ने मुझे और उदय सामंत दोनों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि आप मस्साजोग जाएं और तथ्यों की रिपोर्ट तैयार करें। शिंदे ने हमसे यह भी कहा कि परिवार से मिलें और उन्हें सांत्वना दें। संभाजीनगर से यहां आते समय संतोष की तस्वीरें देख रहा था। यह देख कर मुझे गुस्सा आ रहा था कि संतोष को इतनी अमानवीयता से कौन मार सकता है।
जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा
मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने वादा किया कि आरोपियों को छोड़ा नहीं जाएगा। इन आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, पुलिस का कहना है कि बाकी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Created On :   23 Dec 2024 6:52 PM IST