- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- बीड में हाथभट्टी शराब के अड्डे पर...
Beed News: बीड में हाथभट्टी शराब के अड्डे पर छापेमारी, पुलिस की कार्रवाई में हुई जब्ती
- हाथभट्टी शराब के अड्डे पर छापेमारी
- पुलिस की कार्रवाई में हुई जब्ती
Beed News : जिले में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पुलिस प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। पुलिस ने पात्रुड गली इलाके में 25 दिंसबर को हाथभट्टी शराब बनाने वाले अड्डे पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने शराब अड्डा ध्वस्त कर हजारो रूपए का माल जब्त किया। दो आरोपी के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार शहर पुलिस थाना क्षेत्र में पात्रुड परिसर में दो जगह हाथभट्टी शराब बनाने और बिक्री की गोपनीय जानकारी शहर पुलिस को मिलने पर पुलिस का दस्ता मौके पर पहुंचा।
हाथभट्टी शराब बनाने वाले अड्डा ध्वस्त कर रसायन भी नष्ट कर दिया। इस मामले में हजारो रूपए का माल पुलिस ने जब्त कर पुलिस कर्मी आजिनाथ सानप की शिकायत पर राकेश प्रभाकर उर्फ गुडबा जाधव के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक नवनीत कांवत, अपर पुलिस अधीक्षक सचिन पांडकर, बीड शहर पुलिस निरक्षक शितलकुमार बल्लाल के मार्गदर्शन पर सहायक पुलिस निरक्षक राठोड, सिरसाट, पुलिस कर्मी तांबारे, सय्यद ने कार्रवाई को आंजाम दिया।
Created On :   25 Dec 2024 7:59 PM IST