- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- बीड़ के किसान की व्यथा - 300 किलो...
बीड़ के किसान की व्यथा - 300 किलो प्याज बेची, जेब से 986 रुपए भी दिए
- मंडियों में आवक बढ़ने से प्याज के दाम काफी गिरे
- बीड़ के किसान ने 300 किलो प्याज बेची
- जेब से 986 रुपए भी दिए
डिजिटल डेस्क, बीड़। इन दिनों राज्य भर की मंडियों में आवक बढ़ने से प्याज के दाम काफी गिरे हैं। व्यापारी एक-डेढ़ रुपए किलो के दाम से प्याज खरीद रहे हैं। इससे किसानों की लागत भी नहीं निकल पा रही है, उल्टे कई किसानों को तो अपनी जेब से भी पैसे भरने पड़ रहे हैं। बीड़ जिले के एक किसान के साथ भी ऐसा ही हुआ। दिनेश ढाकणे के खेत में प्याज की अच्छी पैदावार हुई। वे अच्छे दाम की उम्मीद में अपनी 300 किलो प्याज 60 बोरियों में भर कर मंडी पहुंचे। उनकी 300 किलो प्याज की कुल कीमत 2 हजार 871 रुपए आंकी गई। लेकिन मंडी का खर्च, ढुलाई आदि मिला कर इस पर 3 हजार 857 रुपए का कुल खर्च आया। इस प्रकार मंडी के व्यापारी ने उनसे 986 रुपए की अतिरिक्त मांग की। लाभ की मंशा से आए ढाकणे को जेब से ही पैसे भरने पड़े।
किसान दिनेश ढाकणे ने बताया कि मैंने खेत में कड़ी मेहनत कर प्याज की बुआई की। मुझे लगा मंडी में अच्छा भाव मिलेगा, लेकिन उल्टा मुझे ही 986 रुपए जेब से देने पड़े। अब क्या करूं, यही समझ में नहीं आ रहा।
Created On :   25 May 2023 4:48 PM IST