छात्रों के पास है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का मौका, पास करना होगा ये कांटेस्ट
डिजिटल डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी बोर्ड परीक्षाओं से पहले देशभर के छात्रों के साथ एक परिचर्चा करेंगे। जनवरी 2020 में होने वाली इस परिचर्चा के दौरान प्रधानमंत्री छात्रों को तनाव से बचने, अध्यन व परीक्षा में एकाग्रता का मंत्र दे सकते हैं। परीक्षा पर चर्चा नामक प्रधानमंत्री मोदी का यह तीसरा कार्यक्रम है।
इससे पहले बीते दो वर्षो में वह छात्रों का मनोबल बढ़ाने के लिए इस प्रकार का कार्यक्रम कर चुके हैं। प्रधानमंत्री की इसी परिचर्चा से जुड़ी एक निबंध प्रतियोगिता मानव संसाधन मंत्रालय ने शुरू की है। मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के मुताबिक देश के किसी भी हिस्से में नौंवी से बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र इस निबंध प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं। निंबध अधिकतम 1500 शब्दों में लिखा जाना चाहिए। इस प्रतियोगिता में चुने जाने वाले छात्रों को प्रधानमंत्री की परिचर्चा में शामिल होने का अवसर मिलेगा। निबंध की प्रति केवल ऑनलाइन ही मानव संसाधन मंत्रालय को भेजी जा सकती है।
ये हैं टॉपिक :
- कृतज्ञता एक महान गुण है।
- आपकी आकंक्षाओं संवरता है आपका भविष्य
- परीक्षा का मूल्यांकन
- हमारे कर्तव्यों पर आपके विचार
- संतुलन है फायदेमंद
छात्रों के लिए जरूरी बातें:
- कांटेस्ट में 9वीं से 12वीं के छात्र हिस्सा ले सकते हैं।
- किसी एक विषय पर छात्रों को निबंध हिंदी या अंग्रेजी में भेजना होगा।
- निबंध अधिकतम 1500 शब्दों का होना चाहिए।
- कंटेंट कॉपी-पेस्ट नहीं होना चाहिए।
- आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 दिसंबर 2019 है।
ऐसे करें आवेदन:
- छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://innovate.mygov.in/ppc-2020/ पर जाएं।
- होमपेज पर "Participate as Student" या "Participate as Teacher" पर क्लिक करें।
- नए पेज ओपन होते ही उसमें डिटेल्स डाल कर रजिस्टर करें।
- दिए गए नियम के अनुसार अपना लिखा निबंध सबमिट करें।
Created On :   6 Dec 2019 7:48 AM GMT