UGC NET 2020: नेट के लिए शुरू हुआ ऑनलाइन आवेदन, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Nta ugc net 2020 june registration begins read all deatails here
UGC NET 2020: नेट के लिए शुरू हुआ ऑनलाइन आवेदन, यहां देखें पूरा शेड्यूल
UGC NET 2020: नेट के लिए शुरू हुआ ऑनलाइन आवेदन, यहां देखें पूरा शेड्यूल

डिजिटल डेस्क। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जून परीक्षा 2020 का शेड्यूल जारी कर दिया है। आवेदन करने की प्रक्रिया 16 मार्च से शुरू हो चुकी है। यूजीसी नेट (UGC NET) की तैयारी करने वाले उम्मीदवार तय समय सीमा के दौरान नेट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 अप्रैल 2020 है। वही फीस जमा करने की अंतिम तारीख 17 अप्रैल 2020 तय की गई है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार यूजीसी की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यूजीसी नेट 2020 (UGC NET 2020) 15 जून से 20 जून 2020 तक देश भर में अपने बनाए गए विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन करेगा। यूजीसी नेट के प्रवेश पत्र ऑफिशियल वेबसाइट पर 15 मई 2020 को जारी कर दिए जाएगें। परीक्षा का परिणाम संभवत इसी साल के जुलाई महिने में आ जाएगा।

यूजीसी नेट परीक्षा शुल्क:

  • जनरल : 1000 रुपये
  • ओबीसी/ईडब्ल्यूएस : 500 रुपये
  • एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी : 250 रुपये

आयु सीमा:

  • जेआरएफ के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 1 जून 2020 तक 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में 5 वर्ष की छूट दी गई है। लेकिन असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए उम्र सीमा की बाध्यता नहीं है।

शैक्षणिक योग्यता:

  • यूजीसी नेट परीक्षा प्रत्येक वर्ष पूरे देश में असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) के लिए आयोजित की जाती है। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को पोस्ट ग्रेजुएशन में 55 प्रतिशत और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को पोस्ट ग्रेजुएशन में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त होना अनिवार्य है। 

परीक्षा का आयोजन:

  • उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए कुल 3 घंटे यानी कि (180) मिनट का समय दिया जाएगा। यह परीक्षा 2 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी, पहली शिफ्ट का आयोजन सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगा। तो वहीं दूसरी शिफ्ट का आयोजन दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक किया जाएगा। आपको बता दें कि इस परीक्षा के दोरान अभ्यार्थियों को कोई ब्रेक नहीं मिलेगा।

महत्वपूर्ण लिंक:

परीक्षा शेड्यूल देखने के लिए

 यहां क्लिक करें

ऑफिशियल वेबसाइट

 यहां क्लिक करें

आवेदन करने के लिए

 यहां क्लिक करें

 

Created On :   17 March 2020 8:47 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story