MPPSC: आवेदकों के लिए खुशखबरी, आवेदन करने की तारीख बढ़ी

Madhya pradesh public service commission mppsc extended apply date 9 december to 12
MPPSC: आवेदकों के लिए खुशखबरी, आवेदन करने की तारीख बढ़ी
MPPSC: आवेदकों के लिए खुशखबरी, आवेदन करने की तारीख बढ़ी

डिजिटल डेस्क। मध्यप्रदेश के राज्य लोक सेवा आयोग (पीएससी) की परीक्षा आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 दिसंबर 2019 थी। आयोग ने अब आवेदन की तारीख बढ़ा दी है। अब तक जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन नहीं किया हैं। वह अब 12 दिसंबर तक फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म में गलती सुधारने की तारीख भी 11 दिसंबर से 13 दिसंबर कर दी गई है। 

वहीं पीएससी की परीक्षा में उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में एक वर्ष की छूट भी दी जाएगी। यह छूट साल 2019 के एग्जाम के लिए होगी। इस संदर्भ में सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार को आदेश जारी कर दिए हैं। आधिकारिक तौर पर बताया गया है कि एमपी पीएससी परीक्षा, 2019 के लिए आयु गणना की तिथि एक जनवरी, 2020 तक यथावत रखी गई है।

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा, 2019 के विज्ञापन में परीक्षा देने वाले आवेदकों की आयु गणना एक जनवरी, 2020 की स्थिति में किए जाने का उल्लेख किया गया था। आवेदकों ने पत्र के माध्यम से सामान्य प्रशासन मंत्री को अवगत कराया गया था कि आयु गणना की तिथि एक जनवरी, 2019 के स्थान पर एक जनवरी, 2020 कर दिए जाने से पात्र आवेदक परीक्षा में बैठने से वंचित हो जाएंगे। परीक्षार्थियों की इस समस्या के समाधान के लिए सामान्य प्रशासन मंत्री ने अपर मुख्य सचिव को आवश्यक निर्देश दिए थे।

राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा पाठ्यक्रम :

प्रथम प्रश्नपत्र : सामान्य अध्ययन
1. सामान्य विज्ञान एवं पर्यावरण
2. राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय महत्व की वर्तमान घटनाएं
3. भारत का इतिहास एवं स्वतंत्र भारत
4. भारत का भूगोल
5. भारतीय राजनीति एवं अर्थव्यवस्था
6. खेलकूद
7. मध्यप्रदेश का भूगोल, इतिहास तथा संस्कृति
8. मध्यप्रदेश की राजनीति एवं अर्थव्यवस्था
9. सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी
10. अनुसूचित जाति एवं जनजाति(अत्याचार निवारण अधिनियम) 1989 एवं सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955
11. मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993

द्वितीय प्रश्नपत्र: सामान्य अभिरूचि परीक्षण
1. बोधगम्यता
2. संचार कौशल सहित अंतर
3. तार्किक कौशल एवं विश्लेषणत्मक क्षमता
4. निर्णय लेना एवं समस्या समाधान
5. सामान्य मानसिक योग्यता
6. आधारभूत संख्यनन
7. हिंदी भाषा में बोधगम्यता कौशल(दसवीं कक्षा का स्तर)

 

Created On :   10 Dec 2019 5:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story