RECRUITMENT: Coal India Limited में इन पदों पर निकली हैं भर्तियां, यहां पढ़ें डिटेल

Coal India Recruitment 2020 : Northern Coalfields Limited Vacancy For Paramedical NCL
RECRUITMENT: Coal India Limited में इन पदों पर निकली हैं भर्तियां, यहां पढ़ें डिटेल
RECRUITMENT: Coal India Limited में इन पदों पर निकली हैं भर्तियां, यहां पढ़ें डिटेल

डिजिटल डेस्क। Northern Coalfields Limited (NCL) ने पैरामेडिकल स्टाफ के विभिन्न पदों के लिए लिए आवेदन मांगे हैं। ये भर्तियां मध्य प्रदेश के सिंगरौली और उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में NCL के 3 हॉस्पिटलों और 10 डिसपेंसरियों में होंगी। जो भी कैंडिडेट्स NCL में नौकरी करने के इच्छुक हैं, वे 10 मार्च, 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 52 पदों पर भर्तियां होनी हैं। अधिक जानकारी के लिए NCL की ऑफिशियल वेबसाइट http://nclcil.in/ पर लॉग इन करें।

पदों के नाम और संख्या

 स्टाफ नर्स (ट्रेनी)  14
 फार्मासिस्ट (ट्रेनी)  06
 टेक्निशीयन (पेथोलॉजिकल) (ट्रेनी)  10
 टेक्निशीयन (रेडियोग्राफर) (ट्रेनी)  07
 फिजियोथेरेपिस्ट (ट्रेनी)  01
 टेक्निशीयन (डाइटिशियन) (ट्रेनी)  01
 जूनीयर टेक्निशीयन (ECG) (ट्रेनी)  07
 जूनीयर टेक्निशीयन (EEG) (ट्रेनी)  01
 टेक्निशीयन (डेंटल) (ट्रेनी)  02
 ऑडियोमेट्री टेक्निशीयन (ट्रेनी)  03

ये भी पढ़ें : RECRUITMENT: BECIL में तीस हजार कमाने का मौका, 17 फरवरी से पहले करें आवेदन

महत्वपूर्ण तिथियां :

  • ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभ तिथि : 15 फरवरी, 2020
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 10 मार्च, 2020

आयु सीमा :

  • अधिकतम : 30 वर्ष
  • न्यूनतम : 18 वर्ष

फीस :

 SC / ST  निशुल्क
 PWD / ESM

 निशुल्क

 OBC / Gen / EWS   500 रुपए 

ये भी पढ़ें : इंडियन बैंक: स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्तियां, जल्द करें आवेदन

शैक्षणिक योग्यता

  • विभिन्न पदों के लिए अलग - अलग शैक्षणिक योग्यताएं निर्धारित की गई हैं, जानने के लिए नीचे दी गई नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
महत्वपूर्ण लिंक

 नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए 

 यहां क्लिक करें

 वेबसाइट पर जाने के लिए

 यहां क्लिक करें 

 आवेदन करने के लिए

 यहां क्लिक करें 

ये भी पढ़ें : प्रेरणा: किताबों की ऑडियो रिकॉर्डिंग सुनकर पहले अटैंप्ट में ही पास की OPSC परीक्षा

Created On :   29 Jan 2020 9:46 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story