Closing Bell: सेंसेक्स 300 अंक चढ़ा, निफ्टी 11,830 के पार बंद हुआ
- निफ्टी 95.70 अंक या 0.82% बढ़कर 11834.60 पर बंद
- सेंसेक्स 303.72 अंक या 0.76% बढ़कर 40182.67 पर बंद
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन आज गुरुवार को तेजी रही। सेंसेक्स 303.72 अंक या 0.76% बढ़कर 40182.67 पर और निफ्टी 95.70 अंक या 0.82% बढ़कर 11834.60 पर बंद हुआ। लगभग 1215 शेयरों में तेजी, 1419 शेयरों में गिरावट आई और 159 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
निफ्टी पर विप्रो, सिप्ला, टीसीएस, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचसीएल टेक में सबसे ज्यादा तेजी के साथ कारोबार हुआ। जबकि ओएनजीसी, गेल, आयशर मोटर्स, आईटीसी और कोल इंडिया में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। सेक्टरों में आईटी इंडेक्स में 3 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। फार्मा और बैंक में भी तेजी रही। जबकि एनर्जी और एफएमसीजी में गिरावट के साथ कारोबार हुआ।
बुधवार को तेजी में बंद हुआ था बाजार
इससे पहले बुधवार को बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 0.77 फीसदी की बढ़त के साथ 304.38 अंक ऊपर 39878.95 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.66 फीसदी (76.45 अंक) की बढ़त के साथ 11738.85 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   8 Oct 2020 8:32 AM IST