सेंसेक्स में 99 अंक की बढ़त, निफ्टी 17,733 के स्तर पर खुला

Opening bell: Sensex gains 99 points, Nifty opens at 17,733
सेंसेक्स में 99 अंक की बढ़त, निफ्टी 17,733 के स्तर पर खुला
ओपनिंग बेल सेंसेक्स में 99 अंक की बढ़त, निफ्टी 17,733 के स्तर पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (18 अप्रैल 2023, मंगलवार) सपाट स्तर पर खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 99.64 अंक यानी कि 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 60,010.39 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 26.20 अंक यानी कि 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 17,733 के स्तर पर खुला।

जबकि, प्री-ओपनिंग के दौरान बाजार की मिलीजुली शुरुआत हुई जब सेंसेक्स83.48 अंक यानी 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 59,827.27 के स्तर पर कारोबार कर रहा था वहीं निफ्टी 79.70 अंक यानी 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 17,786.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (17 अप्रैल 2023, सोमवार) बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 541.23 अंक यानी कि 0.90% नीचे 59,889.77 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 135.70 पॉइंट यानी कि 0.76% नीचे 17,692.30 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 520.25 अंक यानी कि 0.86% नीचे 59,910.75 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 121.15 पॉइंट यानी कि 0.68% नीचे 17,706.85 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   18 April 2023 10:04 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story