अंबेडकर जयंती के मौके पर आज शेयर बाजार में नहीं होगा कारोबार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन दिन (14 अप्रैल 2023, शुक्रवार) डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के मौके पर बंद रहेगा। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में ही कोई कारोबार नहीं होगा। इसके बाद कल शनिवार और फिर रविवार होने के चलते शेयर बाजार बंद रहेगा। ऐसे में निवेशकों को ट्रेडिंग या शेयरों में निवेश करने का अगला मौका सोमवार को ही मिलेगा।
इससे पिछले हफ्ते भी शेयर बाजार में लंबी छुट्टी देखने को मिली थी। बीते सप्ताह पहले महावीर जयंती के मौके पर 4 अप्रैल को शेयर बाजार में कारोबार नहीं हुआ था जबकि 7 अप्रैल यानी बीते शुक्रवार को गुड फ्राइडे के चलते मार्केट बंद रहा था।
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (13 अप्रैल 2023, गुरुवार) सुबह बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 94.11 अंक यानी कि 0.16% की गिरावट के साथ 60,298.66 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 22.90 पॉइंट यानी कि 0.13% की गिरावट के साथ 17,789.50 के स्तर पर खुला था।
जबकि शाम को बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 38.23 अंक यानी कि 0.063% की बढ़त के साथ 60,431.00 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 15.60 पॉइंट यानी कि 0.088% की बढ़त के साथ 17,828.00 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   14 April 2023 10:00 AM IST