Amazon Coronavirus से पीड़ित कर्मचारियों को छुट्टी के साथ देगा पैसे

Amazon is giving paid sick leave to all employees diagnosed with coronavirus
Amazon Coronavirus से पीड़ित कर्मचारियों को छुट्टी के साथ देगा पैसे
Amazon Coronavirus से पीड़ित कर्मचारियों को छुट्टी के साथ देगा पैसे
हाईलाइट
  • अमेजन के सभी कर्मचारियों को दो सप्ताह का पेड सीक लीव दिया जाएगा
  • अमेजन के साझेदार और अस्थाई कर्मचारी राहत कोष से मदद के लिए आवेदन कर सकते हैं
  • अमेजन ने 2.5 करोड़ डॉलर के एक अमेजन राहत कोष का गठन किया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेजन ने कहा है कि उसके किसी कर्मचारी के कोरोना वायरस या कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने पर उसके पेड सीक लीव को बढ़ा दिया गया है। ऑनलाइन कंपनी ने बताया कि उसने 2.5 करोड़ डॉलर के एक अमेजन राहत कोष का गठन किया है, जिससे इस महामारी से प्रभावित होने वाले असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों की मदद की जाएगी। 

कंपनी ने कहा कि कोविड-19 से प्रभावित होने वाले या निगरानी में रखे गए अमेजन के सभी कर्मचारियों को दो सप्ताह का पेड सीक लीव दिया जाएगा। कंपनी ने कहा है कि ऐसा इसलिए किया गया है ताकि कर्मचारी वेतन की चिंता किए बिना अपनी सेहत पर पूरी तरह ध्यान दें। 

कंपनी के मुताबिक, अमेजन के साझेदार और अस्थाई कर्मचारी राहत कोष से मदद के लिए आवेदन कर सकते हैं, जो दो सप्ताह के लिए होगी। दुनिया भर में अमेजन के आठ लाख पूर्णकालिक कर्मचारी हैं। कंपनी ने पिछले सप्ताह बताया था कि उसके एक कर्मचारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

Created On :   12 March 2020 3:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story