एयरएशिया इंडिया ने फ्लाइट में फिर से शुरू की भोजन सेवा
- एयरएशिया इंडिया ने फ्लाइट में फिर से शुरू की भोजन सेवा
नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। एयरलाइन कंपनी एयर एशिया इंडिया ने सोमवार को कहा कि उसने सरकार द्वारा दिशानिर्देशों में ढील के बाद फ्लाइट में भोजन सेवा फिर से शुरू कर दी है।
एयरलाइन ने फ्लाइट में भोजन के लिए पहले से ऑर्डर बुक करने की सुविधा भी दी है। एयरलाइन ने बयान जारी कर कहा, एयरएशिया इंडिया का इन-फ्लाइट मेनु अब आसमान में भी आपको भोजन की बड़ी रेंज उपलब्ध करायगा। इसमें 9 आइटम वेगान फूड के होंगे, इसके अलावा शाकाहारी भोजन, एगिटेरियन, पेस्केटेरियन (मछली से बने खाद्य पदार्थ) और जैन भोजन के विकल्प भी उपलब्ध होंगे।
बयान में आगे कहा गया, सुरक्षा के उच्चतम मानदंडों को अपनाते हुए एयरएशिया इंडिया प्रतिष्ठित केटरिंग स्काईगोरमेट और ताजएसएटीएस एयर कैटरिंग का भोजन उपलब्ध कराएगी। भोजन सर्व करने में साफ-सफाई और स्वच्छता के मामले में एएसएसएआई के खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता मानकों का सख्ती से पालन किया जाएगा।
एसडीजे/एसजीके
Created On :   26 Oct 2020 8:30 PM IST