Sikandar Box Office Collection Opening Day: रिलीज हुई सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म 'सिकंदर', ओपनिंग डे पर की इतने करोड़ की कमाई

रिलीज हुई सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म सिकंदर, ओपनिंग डे पर की इतने करोड़ की कमाई
  • सलमान की फिल्म सिकंदर हुई रिलीज
  • विक्की कौशल की फिल्म छावा का तोड़ सकती है रिकॉर्ड
  • 200 करोड़ रुपये का है बजट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म मच अवेटेड फिल्म सिकंदर रविवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म को गजनी फेम डायरेक्टर एआर मुरुगदॉस ने बनाया है। लोगों को उम्मीद थी कि ये फिल्म भी मुरुगदास की अन्य फिल्मों की तरह ही होगी लेकिन रिव्यू कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं। फिल्म को रिलीज हुए अभी कुछ घंटे बीते हैं और फिल्म की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं। फिल्मों की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट बताने वाली वेबसाइट सैक्निल्क पर अपडेट होते जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई की है और क्या यह मैच विक्की कौशल की फिल्म छावा का रिकॉर्ड तोड़ पाई है या नहीं?

अभी तक कमाए 26 करोड़

सैक्निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने अपने पहले दिन रात 11 बजे तक करीब 26 करोड़ की कमाई की है। फिल्म को रिलीज हुए कुछ ही घंटे बीते हैं और जिस तरह से फिल्म कमाई कर रही है उसे देखकर लग रहा है कि ये जल्द ही छावा फिल्म के ओपनिंग डे के रिकॉर्ड को तोड़ सकती है। हालांकि सैक्निल्क पर उपलब्ध ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं। इनमें रात तक इजाफा होता रहेगा और हम समय-समय पर इसमें अपडेट करते रहेंगे।

मोहनलाल से आगे निकले सलमान

सिकंदर से 3 दिन पहले रिलीज हुई मलयालम फिल्म एल2 एम्पुरान सलमान खान की फिल्म के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड के सामने छोटी नजर आ रही है। बता दें कि सैक्निल्क के मुताबिक, मोहनलाल की इस फिल्म ने पहले दिन 21 करोड़ का कलेक्शन किया था। सलमान खान की ये फिल्म अब कमाई के मामले में इससे आगे निकल चुकी है। वहीं इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली विक्की कौशल की छावा ने 31 करोड़ की कमाई की थी। सिकंदर की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के अपने ओपनिंग डे पर 32 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर सकती है हालांकि, फिल्म को मिले रिव्यू और अभी तक के कलेक्शन को देखकर ऐसा होना मुश्किल नजर आ रहा है।

बता दें कि सिकंदर के निर्माता साजिद नाडियावाला हैं। वहीं डायरेक्टर गजनी और हॉलीडे जैसी फिल्में बनाने वाली एआर मुरुगदॉस ने फिल्म का निर्देशन किया है। सलमान खान-रश्मिका मंदाना के अलावा फिल्म में प्रतीक बब्बर, बाहुबली एक्टर सत्यराज और शरमन जोशी भी हैं। फिल्म को 200 करोड़ के भारी-भरकम बजट में बनाया गया है।

Created On :   31 March 2025 12:22 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story