B'day: राकेश रोशन की हर फिल्म के नाम का पहला अक्षर होता है 'K' से, जानें कारण
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर, एक्टर, निर्माता, लेखक और संगीतकार राकेश रोशन आज अपना 70 वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 6 सितंबर 1949 को मुम्बई में हुआ था। उनकी पत्नी का नाम पिंकी रोशन है। राकेश रोशन के बेटे ऋतिक रोशन आज बॉलीवुड के सफलतम सुपरस्टार की लिस्ट में शुमार हैं। वहीं राकेश रोशन बहुमुखी प्रतिभा के धनी होने के बावजूद एक सफल एक्टर के तौर पर खुद को स्थापित नहीं कर पाए थे। राकेश रोशन ने फिल्मी करियर की शुरुआत 1970 की फिल्म "घर घर की कहानी" से की थी। आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें।
राकेश रोशन कभी भी अमिताभ बच्चन के साथ काम नहीं करते? इसके पीछे एक बड़ा वाक्या है। राकेश रोशन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म किंग अंकल में वो अमिताभ बच्चन के साथ काम करने वाले थे। 'किंग अंकल' उन्हीं के लिए लिखी गई थी। अमिताभ ने इस फिल्म के हामी भर दी थी। पूरा स्क्रीन प्ले उनके लिए तैयार कर लिया गया था। मगर ऐन वक्त पर अमिताभ कुछ निजी समस्याओं से घिर गए। फिर उन्होंने तीन-चार साल ब्रेक लेने का तय किया। तब से राकेश ने भी उनके साथ कोई फिल्म साइन नहीं की। लेकिन ऐसा नहीं कि अमिताभ और राकेश रोशन के बीच मनमुटाव है। वो आज भी एक दूसरे का सम्मान करते हैं।
फिल्म भगवान दादा में चाइल्ड आर्टिस्ट के रोल में ऋतिक रोशन नजर आए थे। जब यह फिल्म रिलीज हुई तो उनके फैंस ने उन्हें बधाई संदेश भी भेजे। इसमें लोगों ने उन्हें सुझाव दिया था कि वो फिल्म का नाम 'K' अक्षर से रखें। इसमें 'कामचोर' का उदाहरण भी दिया गया। लेकिन राकेश ने लोगों के सुझाव पर ध्यान नहीं दिया और इसी नाम से फिल्म रिलीज कर दी। फिर क्या था यह फिल्म भी फ्लॉप हो गई। इस नाकामयाबी के बाद राकेश ने लोगों के सुझाव पर ध्यान दिया और 1987 में फिल्म खुदगर्ज बनाई। इसके बाद वे अपनी सभी फिल्म नाम ऐसा रखते हैं, जिसकी शुरुआत 'K' अक्षर से हो।
आपने शायद ध्यान दिया होगा कि राकेश रोशन की ज्यादातर फिल्मों का नाम 'K' शुरू होता है। इसके पीछे भी एक कारण है कि साल 1982 में उन्होंने 'कामचोर' बनाई थी। जो सुपर डुपर हिट हुई थी। इसके बाद उन्होंने 1984 में फिल्म 'जाग उठा इंसान' बनाई। जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई। इसके बाद 1986 में राकेश ने भगवान दादा बनाई। ये फिल्म राकेश के ससुर जे ओम प्रकाश के डायरेक्शन में बनी। फिल्म में मुख्य किरदार रजनीकांत ने निभाया था। खास बात ये है कि भगवान दादा ऋतिक रोशन की भी पहली फिल्म थी।
Created On :   6 Sept 2019 8:21 AM IST