सोनम ने विवेक के ट्वीट को बताया बकवास और घटिया, यूजर्स बोले - शेमलेस बीजेपीयन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। एक्टर विवेक ओबेरॉय के एग्जिट पोल को लेकर किए गए ट्वीट पर बॉलिवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने निशाना साधा है। सोनम ने विवेक के ट्वीट को बकवास और घटिया करार दिया है। वहीं फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने भी विवेक की आलोचना की है। अन्य कई ट्विटर यूजर्स विवेक को उनके इस ट्वीट के लिए ट्रोल कर रहे हैं।
Disgusting and classless. https://t.co/GUB7K6dAY8
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) May 20, 2019
बता दें कि रविवार को लोकसभा चुनाव को लेकर आए एग्जिट पोल के बाद काफी मीम शेयर किए जा रहे हैं। इस दौरान विवेक ओबेरॉय ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक मीम शेयर किया, जिसमें ओपिनियम पोल, एग्जिट पोल और रिजल्ट को तीन हिस्सों में बांटा गया है। ओपिनियन पोल में ऐश्वर्या सलमान के साथ नजर आ रही हैं, जबकि एग्जिट पोल में ऐश्वर्या विवेक ओबेरॉय के साथ और नतीजों में वह अभिषेक बच्चन और आराध्या के साथ नजर आ रही हैं। विवेक ने इस मीम को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, "हाहा, क्रिएटिव! यहां कोई राजनीति नहीं... केवल लाइफ"।
Dear @vivekoberoi, never expected such tweet from u. The trolls may go to any extent and make memes but u as a responsible celebrity should be careful of hurting anyone"s dignity. Would request u to apologize and delete the tweet. https://t.co/lfJgWiWphF
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) May 20, 2019
इसके बाद सोनम कपूर आहूजा ने विवेक की आलोचना करते हुए लिखा "बेहद बकवास और घटिया।" वहीं मधुर भंडारकर ने लिखा, विवेक आपसे इस तरह के ट्वीट की कभी उम्मीद नहीं थी। ट्रोलर किसी भी हद तक जा सकते हैं और मीम भी बना सकते हैं, लेकिन एक जिम्मेदार सेलिब्रिटी के रूप में यूं किसी की गरिमा को चोट पहुंचाने से आपको सावधान रहना चाहिए। मैं आपसे निवेदन करता हूं कि इस ट्वीट को हटा दें और लोगों से इसके लिए माफी मांगें। वहीं बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने कहा कि यह ट्वीट बेहद बेतुका है! निराशाजनक!
Extremely absurd of you to tweet this!! Disappointing!
— Gutta Jwala (@Guttajwala) May 20, 2019
विवेक ने सोनम कपूर के ट्वीट का जवाब देते हुए उन्हें ओवरएक्टर करार दिया है। विवेक ने सोनम के ट्वीट पर कहा कि आप अपनी फिल्मों में थोड़ा कम ओवरएक्ट करें और सोशल मीडिया पर थोड़ा कम ओवररिएक्ट करें। मैं पिछले दस साल से महिला सशक्तिकरण के लिए काम कर रहा हूं। मुझे नहीं लगता कि इससे किसी की भावनाएं आहात हुई है।
एक यूजर ने विवेक की आलोचना करते हुए लिखा, आप इस ट्वीट को हटाइये विवेक जी। ये बात हम सिर्फ एक एक्टर को नहीं बोल रहे, बल्कि उस इंसान को भी बोल रहे हैं, जिन्होंने मोदी जी की बायोपिक की है। एक महिला का अपना सम्मान व स्वाभिमान होता है, उसको आप Opinion Poll, Exit Poll और Result के रूप में नहीं दिखा सकते।
एक यूजर ने लिखा कि एक व्यक्ति और कितना गिर सकता है। विवेक ओबेरॉय को लगता है कि पीएम मोदी पर उनकी फिल्म के बाद वह मोदी के रूप में पुनर्जन्म ले रहे हैं। महिलाओं के अनादर के स्तर को देखें। उन्होंने सारी सीमा लांघ दी है।
वहीं एक यूजर ने लिखा कि सलमान खान को इन्हें एक अच्छा सबक सिखाना चाहिए। शेमलेस बीजेपीयन।
इसके अलावा ट्विटर यूजर्स ने भी विवेक की आलोचना की है। एक यूजर ने लिखा कि इस इंसान ने यह ट्वीट करने से पहले कम से कम दस हजार बार सोच लिया होता कि इसमें ऐश्वर्या की बेटी को घसीटने की क्या जरूरत थी। आपको शर्म आनी चाहिए विवेक ओबेरॉय।
Created On :   20 May 2019 11:29 PM IST