55th Birthday: सलमान ने कहा- गैलेक्सी अपार्टमेंट हैं खाली, भीड़ लगाने का कोई फायदा नहीं
![Salman khan celebrates 55th birthday and he is request to all fans dont visit to my Galaxy Apartment Salman khan celebrates 55th birthday and he is request to all fans dont visit to my Galaxy Apartment](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2020/12/salman-khancelebrates55thbirthdayand-he-is-request-to-all-fans-dont-visit-to-my-galaxy-apartment1_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सलमान खान आज अपना 55वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहें हैं। इस मौके पर उन्होनें अपने फैंस से अपील की हैं कि सभी अपने घरों में रहें, सुरक्षित रहें और सरकार द्वारा दिए गए कोविड की गाइडलाइन का पालन करें साथ ही उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर भीड़ न लगाए क्योंकि इस बार सलमान अपने गैलेक्सी अपार्टमेंट में मौजूद नहीं हैं। इसलिए भीड़ लगाने का कोई फायदा नहीं हैं।
बता दें कि हर साल सलमान के बर्थडे पर फैंस उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर उन्हें विश करने के लिए पहुंचते थें। सलमान खान द्वारा जारी किए ुगए स्टेटमेंट में कहा गया हैं कि, हर साल मेरे जन्मदिन वाले दिन फैन्स का बेशुमार प्यार देखने को मिलता है। मगर कोरोना वायरस के प्रकोप और इससे बचाव के मद्देनजर, मेरी आप सभी से ये अपील है कि कृपया मेरे घर के बाहर भीड़ ना लगाएं, मास्क पहनें, सैनिटाइजर का उपयोग करते रहें और सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करें। इस वक्त मैं गैलेक्सी में नहीं हूं।
सलमान की अपकमिंग फिल्म "राधे" और "अंतिम- द फाइनल ट्रुथ" साल 2021 में रिलीज होगी। फिलहाल सलमान अपने रिएलिटी शो बिग बॉस -14 की शूटिंग में काफी व्यस्त है।
Happy birthday Salman Khan
Salman Khan turns 55
Created On :   27 Dec 2020 9:35 AM IST