Birthday Photos: सलमान ने पनवेल फार्म हाउस पर परिवार और दोस्तों के बीच काटा केक
![salman khan celebrate his 55th birthday with family close friends and bodygurds salman khan celebrate his 55th birthday with family close friends and bodygurds](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2020/12/salman-khan-celebrate-his-55th-birthday-with-family-close-friends-and-bodygurds_730X365.jpg)
By - Bhaskar Hindi |27 Dec 2020 6:16 AM IST
Birthday Photos: सलमान ने पनवेल फार्म हाउस पर परिवार और दोस्तों के बीच काटा केक
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टॉर सलमान खान ने आज अपना 55वां जन्मदिन पनवेल फार्म हाउस में सेलिब्रेट किया। जहां उन्होनें अपने परिवार,नजदीकी दोस्त और बॉडी गार्ड्स के साथ मिलकर केक काटा। इस बार सलमान के बर्थडे पर कोई बड़ी पार्टी तो नहीं हुई, लेकिन उनके परिवार और खास दोस्त इस मौके पर उन्हें विश करने के लिए फार्म हाउस पहुंचें।
सलमान ने शुरुआत में मास्क पहनां था। बाद में उन्होनें निकालकर हाथ में रख लिया।
बता दें कि इस खास मौके पर मीडिया भी सलमान के पनवेल फार्म हाउस पहुंचीं, जहां एक्टर प्लेन शर्ट और डेनिम में नजर आएं।
कई नजदीकी दोस्त भी पहुंचें सलमान को विश करने।
Created On :   27 Dec 2020 10:29 AM IST
Next Story