Birthday: कपिल शर्मा ने ठुकरा दिया था सरकारी नौकरी का ऑफर,आज है कॉमेडी के बादशाह
By - Bhaskar Hindi |2 April 2021 6:31 AM IST
Birthday: कपिल शर्मा ने ठुकरा दिया था सरकारी नौकरी का ऑफर,आज है कॉमेडी के बादशाह
डिजिटल डेस्क,मुंबई। कॉमेडी किंग कपिल शर्मा आज अपना 40वां बर्थडे मना रहे है। देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लोगों को हंसाने वाले कपिल आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है, लेकिन एक वक्त था,जब कपिल को कोई नहीं जानता था और वो दर-दर भटक रहे थे। कपिल का कॉमेडी किंग बनने का सफर आसान नहीं बल्कि बेहद मुश्किलों से भरा था। लेकिन उन्होंने भी दृढ़ निश्चय कर लिया था कि, किसी भी हालात में अपने सपनों का पीछा करना नहीं छोड़ेंगे।
कैसे बने कपिल, कॉमेडी के बादशाह
- कपिल शर्मा का जन्म 2 अप्रैल 1981 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था।
- कपिल के पिता पुलिस में हेड कांस्टेबल थे और मां एक साधारण हाउस वाइफ है।
- कैंसर की बीमारी से पिता का निधन हो गया और सारी जिम्मेदारी कपिल के कंधों पर आ गई।
- कपिल को पुलिस में सरकारी नौकरी मिल रही थी लेकिन उन्होंने नहीं किया।
- कपिल ने पीसीओ में नौकरी की और ग्रेजुएशन के बाद मुंबई आ गए।
- कपिल ने पंजाबी चैनल एमएच वन के कॉमेडी शो "हंसदे हंसांदे रओ" से डेब्यू किया।
- कपिल को पहचान मिली "लाफ्टर चैलेंज" के सीजन-3 से और वो 2007 में इसके विजेता बन गए।
- बता दें कि, इस शो के 3 सीजन के लिए कपिल ने अमृतसर में ऑडिशन दिया था, लेकिन वहां वो रिजेक्ट हो गए। फिर ऑडिशन देने के लिए वो दिल्ली गए और वहां से कपिल का सेलेक्शन हो गया।
- ‘लाफ्टर चैलेंज’ शो से जीते हुए पैसों से ही कपिल ने अपनी बहन की शादी की थी।
- 2013 में कपिल ने अपना शो "कॉमेडी नाइट्स विद कपिल" लॉन्च किया।
- सुनील ग्रोवर से झगड़े के बाद शो बंद हुआ और कपिल ने दोबारा ‘द कपिल शर्मा शो’ से कमबैक किया।
- कपिल ने फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया है।
- कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ ने दिसंबर 2018 में शादी की और दोनों के दो बच्चें है।
Created On :   2 April 2021 11:56 AM IST
Next Story