CAB: अदनान सामी ने किया समर्थन, इन बॉलीवुड सेलीब्रेटी ने भी दी प्रतिक्रिया
डिजिटल डेस्क, मुंबई। लोकसभा से पारित हो चुके नागरिकता संशोधन विधेयक (कैब) को आज राज्यसभा में पेश किया जाएगा। लोकसभा में इस बिल के समर्थन में 311 जबकि विरोध में 80 वोट पड़े। बावजूद इसके बिल को लेकर पूर्वोत्तर के राज्य विरोध कर रहे हैं। वहीं बॉलीवुड ने भी अपनी प्रतिक्रिया इस बिल को लेकर दी है। जिसमें कई लोगों ने समर्थन किया, तो कई ने विरोध...
म्यूजिक के सरताज और भारत की नागरिकता हासिल कर चुके पाकिस्तानी मूल के गायक अदनान सामी ने कैब का स्वागत किया है। उन्होंने इस विधेयक को धार्मिक कट्टरता वाले देश में उत्पीड़न के शिकार लोगों का रक्षक बताया है।
सामी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा, कैब उन लोगों की रक्षा के लिए है, जिनका धार्मिक कट्टरता वाले देश में उत्पीड़न किया जाता है। पाकिस्तान, अफगानिस्तान व बांग्लादेश में मुसलमानों को नहीं सताया जाता, क्योंकि वहां वे बहुसंख्यक हैं। मुसलमान पहले की तरह अब भी भारत की नागरिकता के लिए आवेदन कर सकते हैं। कानूनी प्रक्रिया के तहत सभी का स्वागत है।
The #CABBill is 4 religions tht r being persecuted in ‘Theocratic States’. Muslims r NOT persecuted 4 their religion in Pak, Afghanistan or Bangladesh cause they r in majority over thr. Muslims CAN still apply 4 Indian citizenship like b4. All r welcome thru d legal ‘Front Door’!
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) December 10, 2019
वहीं एक्टर परेश रावल ने इस बिल के पारित होने को लेकर उत्साहित होते हुए प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि एनआरसी आने वाला है।
Winter is coming! NRC Aane Wala Hain ! https://t.co/ZoXXNbQDyk
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) December 9, 2019
एक्ट्रेस आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने जर्नलिस्ट राना अयूब के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा कि ये उस भारत का अंत है जिसे हम जानते हैं और प्यार करते हैं।
This is the end of the India we all know and love. Or at least for many of us who do. https://t.co/qgMalHOZ1U
— Soni Razdan (@Soni_Razdan) December 9, 2019
वहीं पूजा भट्ट ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट पर लिखा, अगर आप उन लोगों के खिलाफ नहीं खड़े होते हो जो अपने झूठ, नफरत और कट्टरपन के सहारे हमें खत्म कर रहे हैं तो आप उम्मीद करें कि चीजें भविष्य में भी खराब ही होंगी।
“If you won"t stand up against those who tear us apart with their lies, hate, and bigotry, expect to do a lot of sitting down.”
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) December 9, 2019
DaShanne Stokes
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट पर लिखा, कि भारत अब हिंदू पाकिस्तान बनने जा रहा है। स्वरा ने ये भी कहा कि वे नहीं चाहती कि एक टैक्स देने वाली महिला के तौर पर उनका पैसा कट्टर और बकवास NRC/CAB प्रोजेक्ट में लगे।
I do not want my hard earned money as a taxpayer to be spent in funding this sick bigoted NRC/CAB project! #CAB #CABAgainstConstitution #CABBill #NRCBill #IndiaAgainstCAB
— Swara Bhasker (@ReallySwara) December 9, 2019
बिल को लेकर टीवी और फिल्म एक्टर सुशांत सिंह ने लिखा कि, ये पागलपन बंद होना बेहद जरुरी है और इस बिल को रिजेक्ट किया जाना चाहिए।
Make these the the top trending, this madness needs to stop !!#IndiaRejectsCAB #CABAgainstConstitution #NoToCAB #NoToNRC #KashmirStillUnderCurfew
— सुशांत सिंह sushant singh سوشانت سنگھ (@sushant_says) December 9, 2019
नागरिकता संशोधन विधेयक (कैब) को लेकर एक्ट्रेस एक्ट्रेस गौहर खान ने लिखा कि, ये भारतीय लोकतंत्र के लिए बेहद बुरा दिन है।
#CitizenshipAmendmentBill sad day for Indian democracy!
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) December 9, 2019
Created On :   11 Dec 2019 10:09 AM IST