Birthday Special: जब गुमनामी के साए में डूब गए थे मिथुन, 'डिस्को डांसर' ने दी नई पहचान
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। बॉलीवुड के डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती का आज जन्मदिन है। 16 जून 1952 को जन्में मिथुन आज 67 साल के हो गए हैं। मिथुन उन चंद अभिनेताओं में से एक हैं, जिन्हें अपनी पहली फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जा चुका है। बहुत कम लोग जानते हैं कि मिथुन का असली नाम गौरांग चक्रवर्ती है। उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें।
साल 1979 में मिथुन ने सपोर्टिंग एक्टर योगिता बाली ये शादी की। मिथुन से पहले योगिता की शादी किशोर कुमार से हुई थी। योगिता, किशोर की तीसरी पत्नी थी। मिथुन और योगिता की शादी की बात से किशोर काफी नाराज हुए। इसका नतीजा ये हुआ कि किशोर कुमार ने मिथुन चक्रवर्ती के लिए गाना भी छोड़ दिया था।
मिथुन ने 80 के दशक में कई फिल्में की जैसी 'मेरा रक्षक', 'सुरक्षा', 'तराना', 'हम पांच', 'डिस्को डांसर', 'प्यार झुकता नहीं' पर उन्हें पहचान 'डिस्को डांसर' से मिली। इसी फिल्म से दुनिया को एक डांसिग स्टर मिला, अपनी फैन फॉलोइंग की बदौलत मिथुन को बहुत कुछ हासिल हुआ।
मिथुन को डिस्को डांसर यूं ही नहीं कहा जाता। वे डांस को अपना पहला प्यार मानते हैं। उनके लिए डांस पूजा की तरह है। लेकिन उम्र के इस पड़ाव में आकर मिथुन लाइमलाइट में कम ही रहते हैं। उन्होंने हिंदी फिल्मों में डांस को एक नई पहचान दी थी। एक दौर था जब फिल्म मिथुन के डांस से ही हिट हो जाती थी। हाल ही में उनकी 'दी ताशकंद फाइल्स' रिलीज हुई है। जोकि भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मौत के पीछे की असल वजह तलाशने के बारे में है।
एक्टर की पहली फिल्म ‘मृगया’ थी। यह फिल्म बॉक्स आफिस पर सुपरहिट रही। इस फिल्म के बाद मिथुन गुमनामी के अंधेरे में डूबे रहे। वह उनके जीवन का सबसे बुरा दौर था। उनके अभिनय की सराहना करते हुए लोग उन्हें काम का भरोसा तो देते, लेकिन कोई काम नहीं देता। यह बात उन्होंने खुद एक इंटरव्यू के दौरान कही।
रिपोर्ट के अनुसार मिथुन चक्रवर्ती अपने जीवन के शुरुआती दौर में नक्सलवाद से जुड़े थे, लेकिन अपने भाई की मौत के बाद उन्होंने इस काम को छोड़ थियेटर ज्वाइन कर लिया। इसके बाद फिल्मों अपनी किस्मत आजमाई।
Created On :   16 Jun 2019 3:24 AM GMT