Birthday: जन्मदिन के 1 दिन पहले कंगना रनौत को मिला नेशनल अवॉर्ड, एक्ट्रेस बनने के लिए परिवार से की थी बगावत
By - Bhaskar Hindi |23 March 2021 12:25 AM GMT
Birthday: जन्मदिन के 1 दिन पहले कंगना रनौत को मिला नेशनल अवॉर्ड, एक्ट्रेस बनने के लिए परिवार से की थी बगावत
डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत आज अपना 34वां जन्मदिन मना रही है। एक्ट्रेस को 1 दिन पहले ही उनकी फिल्म "मणिकर्णिका" और "पंगा" के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। बेबाक कंगना ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के लिए काफी छोटी उम्र में ही अपने परिवार से बगावत कर ली थी और घर से भाग कर मुंबई आ गई थी। चलिए जानते हैं कैसा रहा कंगना का सफर।
कंगना का फिल्मी सफर
- कंगना रनौत का जन्म 23 मार्च 1987 को हिमाचल के मंडी जिले के सूरजपुर में एक राजपूत परिवार में हुआ था।
- कंगना के परिवार में उनके माता पिता, एक बड़ी बहन रंगोली चंदेल और छोटा भाई अक्षत हैं।
- कंगना की मां आशा रणौत एक स्कूल में टीचर हैं और पिता एक बिजनेसमैन हैं।
- कंगना अक्सर ट्वीट के जरिए अपनी जिंदगी से जुड़ी कहानियां साझा करती है।
- एक ट्वीट में अभिनेत्री ने खुलासा किया था कि, उनके पिता कंगना को डॉक्टर बनाना चाहते थे, लेकिन वो बचपन से एक्ट्रेस बनना चाहती थी। कंगना 12वीं कक्षा में फेल हो गई थी। सख्त मिजाज वाले पिता से एक्ट्रेस ने बगावत की और पिता के नहीं मानने पर वो घर से भाग गई।
- घर से भागकर कंगना मुंबई आई और साल 2006 में फिल्म "गैंगस्टर" से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा।इस फिल्म में कंगना के साथ इमरान हाशमी और शाइनी आहूजा भी थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट हुई और कंगना को फिल्मफेयर के सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री डेब्यू के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया।
- धीरे-धीरे कंगना सफलता की सीढ़ियां चढ़ती गई और उन्होंने कभी पीछे पलट कर नहीं देखा।
- कंगना को फिल्म "फैशन" के लिए पहली बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इस पुरस्कार को लेते वक्त कंगना महज 22 साल की थीं। इसके बाद उन्हें "क्वीन" और "तनु वेड्स मनु रिटर्न्स" जैसी फिल्मों के लिए भी राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
- कंगना ने बॉलीवुड में नेपोटिजम और आउटसाइडर्स को लेकर इंडस्ट्री के व्यवहार पर भी कई बार सवाल खड़े किए हैं,जिसे लेकर दर्शकों का बहुत बड़ा तबका उनका सपोर्ट करता है।
- कंगना फिलहाल अपनी दो फिल्मों के लिए पांचवी बार राष्ट्रीय पुरस्कार पाकर बेहद खुश है।
- वर्कफ्रंट की बात की जाएं तो कंगना जल्द ही फिल्म "थलाइवी" और "धाकड़" में अहम रोल निभाती नजर आएंगी।
Created On :   23 March 2021 4:03 AM GMT
Next Story