Birthday: 42 के हुए 'सीरियल किसर' इमरान हाशमी, पत्नी को नहीं पसंद हैं किसिंग सीन

Bollywood actor emraan hashmi celebrate 42th birthday read more interesting facts about him
 Birthday: 42 के हुए 'सीरियल किसर' इमरान हाशमी, पत्नी को नहीं पसंद हैं किसिंग सीन
 Birthday: 42 के हुए 'सीरियल किसर' इमरान हाशमी, पत्नी को नहीं पसंद हैं किसिंग सीन

डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड के फेमस "सीरियल किसर" इमरान हाशमी आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे है। इमरान ने अब तक एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है। इमरान अपने बोल्ड और किसिंग सीन को लेकर काफी मशहूर है लेकिन उनकी पत्नी परवीन साहनी को एक्टर के किसिंग सीन से काफी परेशानी होती है। इस बात खुलासा खुद इमरान ने एक इंटरव्यू के दौरान करते हुए बताया था कि, किसिंग सीन को लेकर अब वो मुझे उतनी जोर से नहीं मारतीं, पहले तो सीधा बैग से ही मार देती थीं।

The love story of Emraan Hashmi and his Wife Parveen Shahani | TGM

इमरान हाशमी से जुड़ी कुछ खास बातें 

  • इमरान हाशमी का जन्म 24 मार्च 1979 को मुंबई में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था।
  • इमरान के पिता का नाम अनवर हाशमी और मां का नाम माहिरा हाशमी है।
  • 2002 में विक्रम भट्ट की फिल्म "राज़" में इमरान हाशमी सहायक निर्देशक थे। 
  • इमरान ने साल 2003 में विक्रम भट्ट की फिल्म "फुटपाथ" से एक्टिंग में डेब्यू किया था।
  • मोहित सूरी, आलिया भट्ट, और पूजा भट्ट...इमरान हाशमी के कजिन्‍स है।
  • इमरान को पहचान मिली 2004 में आई फिल्म मर्डर से, जिसके बाद सभी उन्हें "सीरियल किसर" कहने लगे।
  • 2005 में आई इमरान की बोल्ड फिल्म "आशिक बनाया आपने" बॉक्स ऑफिस पर खूब चली। 
  • 2006 में इमरान ने एक्ट्रेस परवीन सहानी से शादी की और दोनों का एक बेटा अयान हाशमी है।
  • "सीरियल किसर" के नाम से मशहूर इमरान हाशमी ने 2012 में आई फिल्म "राज 3" में एक्ट्रेस बिपाशा बसु को सबसे लंबा किस किया था।
  • यह किस 20 मिनट का था जो कि बॉलीवुड में अब तक का सबसे लंबा किस है।
  • वर्कफ्रंट की बात करें तो इमरान की फिल्म "चेहरे" जल्द ही रिलीज होने वाली है।
  •  सोशल मीडिया पर इस फिल्म का टीजर भी रिलीज किया गया है,जिसमें रिया चक्रवर्ती की एक झलक दिखाई गई है। लोगों  को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

Emraan Hashmi And Parveen Shahani's Love Story: From Childhood Sweethearts  To Lifelong Partners

Created On :   24 March 2021 6:05 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story