B'DAY SPL: 72 साल की हुईं जया बच्चन, मजेदार है अमिताभ संग शादी की दास्तां
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड की प्रभावशाली और सफल अभिनेत्री रहीं जया बच्चन आज (9 अप्रैल) को अपना 72वां जन्मदिन मना रही हैं। जया अपने समय की सबसे सफल अभिनेत्री में से एक थी। हालांकि वो अपने अभिनय और करियर से ज्यादा अपनी शादी को लेकर चर्चा में रहीं। सन् 1973 में उन्होंने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से शादी की, लेकिन ये शादी अपने आप में खास है और कई राज दबाए बैठी है।
आज जया फिल्मों से दूर हैं, हालांकि वो राजनीति से जुड़ी हैं। राजनीति में भी जया और रेखा के टकराव ने बीती कहानी बयां कर दी है। आज जया एक सफल गृहणी बन चुकी हैं, लेकिन आखिर क्या वजह थी कि एक सफल एक्ट्रेस ने अचानक फिल्मों से खुद को महेशा के लिए किनारा कर लिया?
यासिर उस्मान की किताब 'रेखा : द अनटोल्ड स्टोरी' के मुताबिक, 'दो अनजाने' की शूटिंग के दौरान रेखा सेट पर टाइम से नहीं आती थीं। कई बार वो शूटिंग में सीरियस नहीं रहती थीं। ये सब देखकर अमिताभ बच्चन ने एक बार रेखा को सलाह दी कि आप समय पर आएं और सीरियसली फिल्म करें। बस, अमिताभ की ये बात रेखा को इतनी अच्छी लगी कि उन्होंने सेट पर न सिर्फ टाइम से आना शुरू किया, बल्कि शूटिंग भी सीरियसली की। इसी के बाद रेखा, अमिताभ की तरफ अट्रैक्ट होने लगी थीं।
डिनर के बाद तीनों के जीवन ने नया मोड़ लिया। सुत्रों की मानें तो डिनर के बाद जया ने रेखा से कहा था कि वो कभी अमिताभ को नहीं छोड़ेंगी। ये सुनकर रेखा सन्न रह गई थी और जब अमिताभ को पता चला कि जया उनके और रेखा के अफेयर के बारे में जान गई हैं तो उन्होंने रेखा से दूरी बना ली।
कहा जाता है कि 1976 में आई फिल्म 'दो अनजाने' की शूटिंग के दौरान अमिताभ और रेखा करीब आए थे। रेखा और अमिताभ के अफेयर के किस्से बी-टाउन की सुर्खियों बने। हालांकि, दोनों के प्यार के चर्चे जब जया तक पहुंचे तो उन्होंने एक दिन रेखा को डिनर पर बुलाया, जिसने सबकुछ बदल कर रख दिया। बताया जाता है कि एक दिन जब अमिताभ शूटिंग के लिए मुंबई से बाहर गए थे तो मौका देखकर जया ने रेखा को डिनर पर बुलाया। जया ने रेखा को फोन किया। हालांकि, जया का फोन रिसीव करते समय रेखा सोच रही थीं कि कहीं वो उन पर नाराज न हों या कुछ भला-बुरा न कहें, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। जया ने बेहद सादगी से रेखा को डिनर करने के लिए घर बुलाया।
कई यादगार फिल्मों में काम कर चुकी जया भले ही आज फिल्मों से दूर हों, लेकिन एक वक्त था जब वो पूरे डेडिकेशन के साथ फिल्मों में काम करती थीं। जया बच्चन ने वर्ष 1973 में फिल्म जंजीर, वर्ष 1973 में अभिमान, वर्ष 1975 में चुपके चुपके और वर्ष 1975 में शोले जैसी हिट फिल्मों में अमिताभ बच्चन के साथ काम किया है। जया बच्चन ने अपनी शादी के बाद फिल्मों से ब्रेक ले लिया था। शादी के कुछ सालों बाद ही रेखा और अमिताभ के अफेयर की खबरें सुर्खियों में आने लगी थीं।
जया बच्चन ने 1963 में सत्यजीत रे की बंगाली फिल्म ‘महानगर’ के साथ अपना फिल्मी कैरियर की शुरूआत की थी। उस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। साथ ही जया बच्चन ने अपने अभिनय की कुशलता को सभी के सामने साबित कर दिया था। बॉलीवुड में जया बच्चन की पहली फिल्म ऋषिकेश मुखर्जी द्वारा निर्देशित ‘गुड्डी’ थी। इसके बाद जया ने अन्य फिल्मों जैसे, उपहार, जवानी दीवानी, अनामिका और बावर्ची जैसी फिल्मों में अभिनय किया।
Created On :   9 April 2020 8:54 AM IST