Bigg Boss 13 Grand Finale: सिद्धार्थ शुक्ला बने बिग बॉस 13 के चैम्पियन

Bigg Boss 13 Grand Finale: Salman welcomed the finalist with swag
Bigg Boss 13 Grand Finale: सिद्धार्थ शुक्ला बने बिग बॉस 13 के चैम्पियन
Bigg Boss 13 Grand Finale: सिद्धार्थ शुक्ला बने बिग बॉस 13 के चैम्पियन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। "बालिका वधू" और "दिल से दिल तक" जैसे सीरियल्स में काम कर चुके सिद्धार्थ शुक्ला "बिग बॉस 13" के चैंपियन बन गए हैं। इस सीजन का ​ग्रैंड फिनाले शनिवार को हुआ। सिद्धार्थ ने 22 कंटेस्टेंट्स को पीछे छोड़ते हुए विनर की ट्रॉफी जीती। उन्हें "बिग बॉस" की ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपए प्राइज मनी के रूप में दिए गए। सिद्धार्थ के साथ आसिम रियाज और शहनाज गिल भी टॉप 3 कंटेस्टेंट्स में पहुंचे थे, लेकिन विजेता की दौड़ में वे सिद्धार्थ को पछाड़ने में असफल रहे।

पारस ने 10 लाख लेकर छोड़ा शो 
"बिग बॉस 13" के 6 कंटेस्टेंट्स फिनाले में पहुंचे थे। इनमें सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज, शहनाज कौर गिल, रश्मि देसाई, पारस छाबड़ा और आरती सिंह शामिल थे। विजेता की घोषणा होने से कुछ घंटे पहले ही "बिग बॉस" की स्कीम की तहत पारस छाबड़ा ने 10 लाख रुपए लेकर शो छोड़ दिया। इसके बाद जब वोटिंग के आधार पर इविक्शन शुरू हुआ तो पहले आरती सिंह, फिर रश्मि देसाई और शहनाज कौर गिल रेस से बाहर हो गईं। आखिरी में बचे दो कंटेस्टेंट्स सिद्धार्थ और आसिम में से विनर की घोषणा की गई।

सबसे लंबा सीजन रहा
बता दें कि इस सीजन की शुरुआत 29 सितंबर 2019 को 13 प्रतिभागियों के साथ शुरू हुई थी। इसका फिनाले जनवरी में प्रस्तावित था, लेकिन सीजन की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए इसे 5 सप्ताह और बढ़ाया गया। 15 फरवरी को ग्रैंड फिनाले के दिन तक यह सीजन पूरे 140 दिन तक चला। इस तरह यह सीजन "बिग बॉस" के इतिहास का अब तक का सबसे लंबा सीजन बन गया। इससे पहले 8वें सीजन को 28 दिन के लिए (हल्लाबोल नाम से) बढ़ाया गया था। ग्रैंड फिनाले तक इसके कुल दिन 135 हुए थे। 

कंटेस्टेंट्स की संख्या भी सबसे ज्यादा रही
पिछले 12 सीजन के मुकाबले इस बार कंटेस्टेंट्स की संख्या सबसे ज्यादा रही। पहले दिन एंटर हुए हाउसमेट्स और वाइल्ड कार्ड एंट्रीज मिलाकर कुल 22 कंटेस्टेंट्स इस सीजन में शामिल हुए। वाइल्डकार्ड एंट्रीज में 9 नए और 3 बाहर होने के बाद दोबारा एंट्री लेने वाले कंटेस्टेंट रहे।

टॉप छह फाइ​नलिस्ट 

क्रमांक कंटेस्टेंट एंट्री  का दिन बाहर होने का दिन
1

सिद्धार्थ शुक्ला

1 140 (विनर)
2

आसिम रियाज

1 140 (रनरअप)
3

शहनाज कौर गिल

1 140
4

रश्मि देसाई

1/40

35/140

5

आरती सिंह

1 140
6

पारस छाबड़ा

1

140

Created On :   15 Feb 2020 10:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story