जानिए, कौन सी फिल्में और सीरीज जून, 2021 में होंगी रिलीज
By - Bhaskar Hindi |2 Jun 2021 3:07 AM GMT
जानिए, कौन सी फिल्में और सीरीज जून, 2021 में होंगी रिलीज
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना महामारी को देखते हुए देशभर में थिएटर्स और सिनेमाघर बंद पड़े है और जो खुले हैं उनमें लोगों की भीड़ पहले की तरह नहीं जा रही है। संक्रमण से बचने के लिए लोग सावधानियां बरतते हुए अपने घर पर बैठ कर फिल्में और सीरीज ओटीटी प्लेटफार्म में देखना पसंद कर रहे है। इसलिए मई के बाद हम आपके लिए लेकर आए जून, 2021 में रिलीज होने वाली फिल्में और वेब सीरिज की पूरी लिस्ट। चलिए आपको बताते हैं कि, आपके फेवरेट स्टार्स इस महीनें आपको किस किरदार में नजर आएंगे और ओटीटी पर कौन सी सीरीज और फिल्म करेगी आपके मनोरंजन का इंतजाम।
- सबसे पहले तो आपके फेवरेट स्टार मनोज बाजपेयी स्टारर "द फैमिली मैन 2" रिलीज होने वाली है।
- इस सीरीज को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा।
- 4 जून को आप इसे अमेजन प्राइम वीडियो देख सकते है।
- इस सीरीज से साउथ की एक्ट्रेस समांथा अक्किनेनी हिंदी डेब्यू करने जा रही है।
- "द फैमिली मैन" का पहला सीजन 20 सितम्बर, 2019 को रिलीज किया गया था। पहले सीजन में 10 एपिसोड थे। सीजन-2 में कितने होंगे ये सीरीज के रिलीज होने के बाद ही पता लगेगा।
- इस बात में कोई शक नहीं कि, पहले सीजन को देखने के बाद दर्शकों को सीजन-2 का लंबे वक्त तक इंतजार करना पड़ा है।
- इस वेब सीरीज की कहानी पर नजर डालें तो, एक जासूस श्रीकांत तिवारी की कहानी है, जिसके घरवालों को इस बात का अंदाजा तक नहीं हैं कि, वो करता क्या है और पूरे सीरीज में इस किरदार को निभाया हैं मनोज बाजपेयी ने।
- सीरीज के अन्य कलाकारों में शारिब हाशमी, नीरज माधव, पवन चोपड़ा, गुल पनाग और श्रेया धनवंतरि भी काफी महत्वपूर्ण किरदार में नजर आ रहे है।
- वहीं सीरीज के निर्देशकों राज और डीके ने इसका संगीत पिछली बार हिंदी सिनेमा के चर्चित संगीतकारों सचिन और जिगर से तैयार कराया था।
- वेब सीरीज "लोकी" इस महीने की बड़ी सीरीज में से एक है।
- ये 9 जून को डिज्नी प्लस हॉटस्टार में रिलीज होगी।
- बता दें कि, ये सीरीज मार्वल की तीसरी सीरीज है।
- लोकी थॉर का छोटा भाई है।
- तीसरे नंबर पर आती हैं वेब सीरीज "किम्स कन्वीनिएंस"।
- इसे 2 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा।
- इस सीरीज में आप एक ऐसे परिवार की कहानी को देखेंगे, जो कनाडा शिफ्ट होते है।
- नंबर 4 पर रिलीज होगी वेब सीरीज "सनफ्लॉवर"।
- इसे जी-5 पर 11 जून को रिलीज किया जाएगा।
- खास बात तो ये हैं कि, इस सीरीज से टीवी के पॉपुलर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर डिजिटल डेब्यू करने जा रहे है।
- इसकी कहानी मुंबई की सनफ्लॉवर सोसाइटी में एक मर्डर केस पर आधारित है।
- नंबर 5 पर रिलीज होगी वेब सीरीज "ब्लैक समर सीजन 2"।
- ये सीरीज 17 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
- इसके पहला सीजन दर्शकों को काफी पसंद आया था।
- खास बात ये हैं कि, ये एक जॉम्बी सीरीज होने वाली है।
- नंबर 6 पर रिलीज होगी "स्केटर गर्ल"।
- "स्केटर गर्ल" 11 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
- इस फिल्म की कहानी राजस्थान की एक लड़की पर आधारित है।
- नंबर 7 पर रिलीज होगी विद्या बालन की फिल्म "शेरनी"।
- इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा।
- इसकी रिलीज डेट अब तक सामने नहीं आई है। अब हाल ही में विद्या की एक और फिल्म "शेरनी" का टीजर भी रिलीज कर दिया गया है।कुछ दिन पहले इसका पहला पोस्टर सामने आया था और अब टीजर। विद्या की इस फिल्म का टीजर काफी छोटा हैं।
- लेकिन एक फॉरेस्ट अफसर बनकर बोले गए विद्या के एक डायलॉग ने धूम मचा दिया है।
- "शेरनी" का टीजर मात्र 30 सेकेंड का हैं, लेकिन विद्या की दमदार डायलॉग डिलीवरी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।
- टीजर में आपको विद्या घने जंगलों में किसी की तलाश में नजर आएंगी।
- फॉरेस्ट अफसर बनी विद्या के साथ वन विभाग के कुछ अफसर में दिखाई दे रहे है। उस जंगल में कुछ ढूंढ़ते हुए विद्या कहती हैं कि, "जंगल कितना भी घना क्यों न हो, शेरनी अपना रास्ता ढूंढ़ ही लेती है।"
Created On :   2 Jun 2021 5:43 AM GMT
Next Story