मनोरंजन: बिग बी ने की झूलन गोस्वामी की गेंदबाजी की सराहना, मिताली राज के सवाल पर मानी हार
- कौन बनेगा करोड़पति में पहुंचे ईशान किशन
- ईशान किशन के साथ स्मृति मंधाना भी पहुंची
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्चन ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बॉलिंग स्टाइल की सराहना करते हुए कहा कि वह जिस तरह से गेंदबाजी करती हैं, वह भयावह है। सिने आइकन पूर्व क्रिकेटर और भारत की महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज पर एक सवाल का जवाब देने में विफल रहे।
मेगास्टार, जो क्विज बेस्ड रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' के होस्ट हैं, ने हॉट सीट पर क्रिकेट सेंसेशन ईशान किशन और स्मृति मंधाना का स्वागत किया। गेमप्ले के दौरान टॉस हुआ और क्रिकेटरों ने इसे जीत लिया। टॉस हारने पर बिग बी ने कहा, 'कई बार हम टॉस हारकर भी जीत जाते हैं। तो, अब मुझे क्या करना चाहिए?''
ईशान ने कहा, ''सर, हम आपके साथ फिर से सुपर ओवर खेलेंगे। आपसे सवाल पूछे जायेंगे।'' स्मृति ने 'पीकू' फेम अभिनेता से पूछा, ''सर, पहला सवाल। भारतीय महिला क्रिकेट जगत में 'चकदा एक्सप्रेस' के नाम से किसे जाना जाता है? सर, वह कोलकाता से हैं और एक महान क्रिकेटर हैं और उन पर एक फिल्म बन रही है।''
कुछ देर सोचने के बाद, अमिताभ ने जवाब दिया, ''यह झूलन गोस्वामी हैं। वह बहुत से लोगों का खून ठंडा कर देती हैं। वह जिस तरह से गेंदबाजी करती हैं, वह डराने वाला है। मैं उन्हें टीवी पर देखकर डर जाता हूं। जिस तरह से वह गेंदबाजी करती हैं, मुझे डर है कि वह किसी का सिर न तोड़ दें!''
बता दें, एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा बायोपिक 'चकदा एक्सप्रेस' में झूलन गोस्वामी का किरदार निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। प्रोसित रॉय द्वारा निर्देशित फिल्म में रेणुका शहाणे भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। इसके बाद स्मृति ने बिग बी से एक और सवाल पूछा, "फिल्म 'शाबाश मिट्ठू' किस भारतीय महिला क्रिकेटर पर आधारित है?"
ईशान ने एक्टर को हिंट देते हुए कहा, 'सर, फिल्म के नाम से ही पता चल जाएगा।' 'ब्रह्मास्त्र' अभिनेता को इसका जवाब नहीं पता था, और उन्होंने कहा कि वह हार मान लेते हैं। स्मृति ने जवाब दिया यह मिताली राज है। अमिताभ ने आगे कहा, ''मिताली... मिट्ठू! आह! 'शाबाश मिट्ठू'" 2022 की जीवनी पर आधारित स्पोर्ट्स ड्रामा 'शाबाश मिठू' में तापसी पन्नू हैं, जो मिताली राज की मुख्य भूमिका निभाती हैं। फिल्म में विजय राज और ब्रिजेंद्र काला भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 Dec 2023 4:46 PM IST