Bollywood News: अक्षय कुमार की खुलेगी किस्मत, 'भूत बंगला' का ब्लॉकबस्टर होना तय, यह टैलेंटेड एक्ट्रेस बनेगी वजह

अक्षय कुमार की खुलेगी किस्मत, भूत बंगला का ब्लॉकबस्टर होना तय, यह टैलेंटेड एक्ट्रेस बनेगी वजह
  • अक्षय कुमार की फिल्म भूत बंगला की शूटिंग हुई शुरू
  • 15 साल बाद साथ काम कर रहे अक्षय-प्रियदर्शन
  • फिल्म से जुड़ीं तब्बू

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लंबे समय से एक हिट फिल्म के लिए तरस रहे अक्षय कुमार के फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, एक्टर के पास फाइनली एक ऐसी फिल्म है जिसके हिट होने के चांस बहुत ज्यादा है। इसकी वजह ये है कि एक तो इस फिल्म में अक्षय कुमार को उनकी कॉमिक टाइमिंग दिखाने का पूरा मौका मिलेगा क्योंकि यह एक हॉरर-कॉमेडी मूवी है, दूसरा इसका डायरेक्शन ऐसी फिल्में बनाने में माहिर प्रियदर्शन कर रहे हैं।

फिल्म के हिट होने की दूसरी वजह है इसमें उस एक्ट्रेस की एंट्री होना, जिसके साथ अक्षय कुमार ने अब तक जितनी भी फिल्में की हैं वो सभी हिट रही हैं। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस तब्बू की।

इसका खुलासा अक्षय के सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए हुआ। दरअसल, फिल्म की शूटिंग राजस्थान के जयपुर में हो रही है। अक्षय ने परेश रावल के साथ शूटिंग के समय की एक फोटो डाली। तब्बू ने भी इस खबर पर सोशल मीडिया पर हिंट देते हुए कैप्शन में लिखा है, 'हम यहां बंद हैं।'

दोनों की जोड़ी रही है सुपरहिट

अक्षय कुमार और तब्बू जिस फिल्म में साथ रहे हैं उसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। दोनों ने पहली बार साल 1996 में आई फिल्म 'तू चोर मैं सिपाही' में काम किया था। बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक फिल्म को करीब सवा 4 करोड़ रुपये के बजट में इस फिल्म ने 11 करोड़ का बिजनेस किया था। इसके बाद दोनों साल 2000 में आई कल्ट कॉमेडी फिल्म हेराफेरी में नजर आए थे। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।

इसके बाद, साल 2006 की फिर हेरा फेरी में भी तब्बू का छोटा सा एक सीन था। ये फिल्म भी सुपरहिट रही। इसके बाद साल 2007 में आई शाहरूख खान की ओम शांति ओम में भी दोनों ने छोटा सा रोल किया था, यह फिल्म उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी।

भूत बंगला अक्षय तब्बू की एक साथ पांचवी मूवी होगी। दोनों का साथ में सफलता का 100 प्रतिशत रिकॉर्ड देखकर उम्मीद है कि भूत बंगला भी अच्छा परफॉर्म करेगी। अब वो भूत बंगला में अपने कॉमिक अंदाज से अक्षय कुमार को सपोर्ट करती दिखेंगी।

बता दें कि एकता आर कपूर और अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स के बैनर तले बन रही भूत बंगला फिल्म 2 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Created On :   12 Jan 2025 10:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story