जम्मू-कश्मीर चुनाव: बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए जारी की नई कैंडिडेट लिस्ट, पहले चरण के लिए 15 नामों पर मुहर

बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए जारी की नई कैंडिडेट लिस्ट, पहले चरण के लिए 15 नामों पर मुहर

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार (26 अगस्त) को कैंडिडेट्स की नई लिस्ट जारी की है। पहले चरण में होने वाली वोटिंग के लिए कुल 15 उम्मीदवारों के नाम नई सूची में हैं। दरअसल, जम्मू-कश्मीर में तीन चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह 10 बजे भारतीय जनता पार्टी ने अपने कैंडिडेट्स की पहली सूची जारी की थी। जिसे 12 बजे वापस ले लिया गया। सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी के कई बड़े नेताओं के नाम पहली लिस्ट में मौजूद नहीं थे, जिसके चलते नेता नाराज थे। इसी वजह से पार्टी को नई लिस्ट जारी करनी पड़ी।

    पुरानी कैंडिडेट लिस्ट में 44 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे। जिसमें से पहले चरण के लिए 15 और दूसरे चरण के लिए 10 उम्मीदवारों के नाम मौजूद थे। वहीं, तीसरे चरण के लिए 19 कैंडिडेट्स के नामों की घोषणा की थी। पूर्व डिप्टी सीएम और जम्मू-कश्मीर विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. निर्मल सिंह का नाम इस सूची में नहीं था। हालांकि, उम्मीदवारों के नाम की इस सूची को 12 बजे ही वापस ले लिया गया।

    यह भी पढ़े -सीएम योगी पहुंचे मथुरा, कहा- श्री कृष्ण ने गीता के मंत्रों से दी नई संजीवनी

    पहली सिस्ट में पूर्व CM का नाम शामिल नहीं

    बीजेपी की पहली कैंडिडेट लिस्ट में पूर्व डिप्टी सीएम और जम्मू-कश्मीर विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. निर्मल सिंह का नाम पहली लिस्ट में शामिल नहीं था। निर्मला सिंह ने साल 2014 में बिलावर विधानसभा सीट से जीत दर्ज की थी। वहीं, पूर्व डिप्टी सीएम कविंद्र गुप्ता का नाम भी इस लिस्ट में नहीं था। अटकलों की मानें तो कविंद्र गुप्ता का नाम अगली लिस्ट में हो सकता है।

    आपको बता दें कि, भाजपा ने केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के भाई देवेंद्र राणा पर भरोसा जताते हुए उन्हें नागोटा सीट से उम्मीदवार के रूप में चुना था। देवेंद्र राणा नेशनल कांफ्रेंस छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए थे। वहीं, इस लिस्ट में 2 कश्मीर पंडितों का नाम भी शामिल है। BJP ने शंगस-अनंतनाग पूर्व से वीर सराफ, तो वहीं हब्बाकदल से अशोक भट्ट को उम्मीदवार बनाया था।

    यह भी पढ़े -अमित शाह का ऐलान, केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में 5 नए जिले बनाए जाएंगे

    BJP की बैठक

    जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के चलते रविवार को नई दिल्ली में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समित की मीटिंग हुई थी। इस बैठ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह सहित कई बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया। उस बैठक में चुनावी रणनीति, पीएम मोदी की रैलियों और उम्मीजवारों के नाम जैसे तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई।

    नामांकन की अंतिम तारीख क्या है?

    जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव कुल तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा। पहला चरण 18 सितंबर, दूसरे चरण की वोटिंग 25 सितंबर और तीसरे चरण की वोटिंग 1 अक्टूबर को होगी। वहीं, परिणाम का एलान 4 अक्टूबर को होगा। पहले चरण में कुल 24 सीटों पर मतदान होने हैं। दूसरे चरण में 26 और तीसरे चरण में 40 सीटें हैं। पहले चरण के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 27 अगस्त है। दूसरे चरण के नामांकन की लास्ट डेट 5 सितंबर है। वहीं, तीसरे और आखिरी चरण के लिए 12 सितंबर अंतिम तारीख है।

    यह भी पढ़े -नोएडा में जन्माष्टमी के मौके पर चप्पे-चप्पे पर कड़ा पहरा, पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एजवाइजरी

    Created On :   26 Aug 2024 2:07 PM IST

    Tags

    और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story