Thailand Masters: किदांबी श्रीकांत और समीर वर्मा पहले ही राउंड में हारकर टूर्नामेंट से बाहर

Thailand Masters 2020: Kidambi Srikanth, Sameer Verma out of Thailand Masters in first round
Thailand Masters: किदांबी श्रीकांत और समीर वर्मा पहले ही राउंड में हारकर टूर्नामेंट से बाहर
Thailand Masters: किदांबी श्रीकांत और समीर वर्मा पहले ही राउंड में हारकर टूर्नामेंट से बाहर
हाईलाइट
  • श्रीकांत इस साल लगातार तीसरी बार किसी टूर्नामेंट के पहले ही राउंड में बाहर हुए हैं
  • श्रीकांत को राउतावेटो ने पहले राउंड के मैच में 21-12
  • 14-21
  • 11-21 से हराया
  • समीर को पहले राउंड के मुकाबले में जिया ने 16-21
  • 15-21 से मात देकर बाहर किया

डिजिटल डेस्क, बैंकॉक। भारत के स्टार शटलर किदांबी श्रीकांत और समीर वर्मा बुधवार को थाईलैंड मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले राउंड में हारकर बाहर हो गए हैं। पांचवीं सीड श्रीकांत को इंडोनेशिया के शेसर हिरेन राउतावेटो ने पहले राउंड के मैच में 21-12, 14-21, 11-21 से हराया। दोनों खिलाड़ियो के बीच यह मुकाबला 48 मिनट तक चला।

श्रीकांत इस साल लगातार तीसरी बार किसी टूर्नामेंट के पहले ही राउंड में बाहर हुए हैं। इससे पहले, श्रीकांत इंडोनेशिया मास्टर्स और मलेशिया मास्टर्स में भी पहले ही राउंड में हार गए थे। वहीं समीर को मेंस सिंगल्स के पहले राउंड के मुकाबले में मलेशिया के ली जी जिया ने 16-21,15-21 से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर किया। टूर्नामेंट के पहले दिन अब एचएस प्रणॉय और सायना नेहवाल एकल वर्ग में अपनी-अपनी चुनौती पेश करेंगे।

Created On :   22 Jan 2020 2:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story