बैडमिंटन : साइना और सिंधू मलेशिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में, समीर बाहर
- पुरुष खिलाड़ी समीर वर्मा हालांकि दूसरे राउंड में हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं
- साइना नेहवाल और पीवी सिंधू ने गुरुवार को मलेशिया मास्टर्स टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में
डिजिटल डेस्क, कुआलालम्पुर। भारत की दो शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ियों-साइना नेहवाल और पीवी सिंधू ने गुरुवार को मलेशिया मास्टर्स टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। पुरुष खिलाड़ी समीर वर्मा हालांकि दूसरे राउंड में हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
साइना ने यंग को हराया
साइना ने दक्षिण कोरिया की एन से यंग को कड़े मुकाबले में 25-23, 21-12 से मात दी। 39 मिनट तक चले मैच में साइना को पहले गेम तो कड़ी मेहनत करनी पड़ी। दूसरे गेम में हालांकि वह आसानी से जीत दर्ज करने में सफल रहीं। अंतिम आठ में साइना ओलम्पिक चैम्पियन स्पेन की कैरोलिना मारिन का सामना करेंगी। मारिन ने चीन की काई यान यान को 21-16, 21-18 से हराया।
सिंधू ने ओहोरी को मात दी
विश्व चैम्पियन सिंधू ने जापान की आया ओहोरी को 21-10, 21-15 से हरा क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इस आसान से जीत के लिए सिंधू ने 34 मिनट की मेहनत की। क्वार्टर फाइनल में सिंधू के सामने चीनी ताइपे की ताइ जु यिंग और दक्षिण कोरिया की सुंग जी ह्यून में से कोई एक खिलाड़ी हो सकती है। पुरुष एकल वर्ग में समीर का सफर दूसरे दौर में खत्म हो गया। समीर को मलेशिया के ली जिल जिया ने 21-19, 22-20 से हराया।
Created On :   9 Jan 2020 9:04 AM GMT