कोरोनावायरस का असर: भारतीय महिला टीम ने बैड़मिंटन एशिया चैंपियनशिप से नाम वापस लिया, पुरुष टीम खेलेगी टूर्नामेंट

Indian womens team withdraws from Badminton Asia Championships due to coronavirus threat
कोरोनावायरस का असर: भारतीय महिला टीम ने बैड़मिंटन एशिया चैंपियनशिप से नाम वापस लिया, पुरुष टीम खेलेगी टूर्नामेंट
कोरोनावायरस का असर: भारतीय महिला टीम ने बैड़मिंटन एशिया चैंपियनशिप से नाम वापस लिया, पुरुष टीम खेलेगी टूर्नामेंट
हाईलाइट
  • बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप 11 से 16 फरवरी के बीच फिलीपींस के मनीला में होगी
  • भारतीय पुरुष टीम चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी
  • 9 फरवरी (रविवार) को मनीला के लिए रवाना होगी
  • भारतीय महिला टीम ने कोरोनावायरस के कारण बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप से नाम वापस लिया

डिजिटल डेस्क। भारतीय महिला टीम ने कोरोनावायरस के कारण सोमवार से शुरू हो रही बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप से नाम वापस ले लिया है। हालांकि, पुरुष टीम इस टूर्नामेंट में खेलेगी और रविवार को मनीला, फिलीपींस के लिए रवाना होगी जहां यह टूर्नामेंट खेला जाना है। भारतीय बैडमिंटन संघ (BAI) के सचिव अजय कुमार सिंघानिया ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।

पुरुष टीम 9 फरवरी को टूर्नामेंट के लिए मनीला रवाना होगी
अजय ने बयान में कहा, कोरोनावायरस के कारण फैली खतरनाक स्थिति के चलते महिला टीम ने 11 से 16 फरवरी 2020 के बीच फिलीपींस के मनीला में होने वाली बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप से नाम वापस ले लिया है। बयान के मुताबिक, BAI ने बैडमिंटन एशिया (BA) से स्वास्थ सुविधाओं को लेकर बात की।

BA से आश्वासन मिलने के बाद BAI ने इस पर भारतीय टीम से बात की। पुरुष टीम मनीला जाने के लिए तैयार हो गई है। जबकि माता-पिता और खिलाड़ियों की चिंता के कारण महिला टीम ने अपना नाम वापस ले लिया है। पुरुष टीम 9 फरवरी (रविवार) को मनीला के लिए रवाना होगी।

बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप के लिए भारतीय पुरुष टीम -
बी. साई प्रणीत, किदाम्बी श्रीकांत, एचएस प्रणॉय, शुभांकर डे, लक्ष्य सेन, सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी, चिराग शेट्टी, ध्रुव कपिला और एमआर अर्जुन।

Created On :   8 Feb 2020 10:44 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story