बैडमिंटन: एशिया टीम चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का ऐलान

Indian Badminton team announced for Asia team championship 2020
बैडमिंटन: एशिया टीम चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का ऐलान
बैडमिंटन: एशिया टीम चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का ऐलान
हाईलाइट
  • BAI ने शुक्रवार को बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है
  • बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप 11 से 16 फरवरी तक फिलिपींस की राजधानी मनीला में होगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बैडमिंटन संघ (BAI) ने शुक्रवार को 11 से 16 फरवरी तक फिलिपींस की राजधानी मनीला में होने वाली बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी। पुरुष खिलाड़ियों में विश्व चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले बी. साई प्रणीत, पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 किदाम्बी श्रीकांत बड़ा नाम हैं। जबकि महिला टीम में अश्मिता चाहिला और मालविका बासोंद को मौका मिला है।

इसके अलावा पुरुष खिलाड़ियों में एचएस प्रणॉय, शुभांकर डे और लक्ष्य सेन को भी टीम में जगह मिली है। यह टूर्नामेंट ओलंपिक क्वालीफायर है। महिला खिलाड़ियों में चाहिला और बासोंद के अलावा गायत्री गोपीचंद, आकर्षी कश्यप को भी मौका मिला है। भारत की पुरुष टीम ने 2016 में हैदराबाद में आयोजित इस टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीता था।

टीमें :

पुरुष : बी. साई प्रणीत, किदाम्बी श्रीकांत, एचएस प्रणॉय, शुभांकर डे, लक्ष्य सेन, सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी, चिराग शेट्टी, ध्रुव कपिला और एमआर अर्जुन।

महिला : अश्मिता चाहिला, आकर्षी कश्यप, मालविका बासोंद, गायत्री गोपीचंद, अश्विनी भट्ट, शिखा गौतम, रितुपर्णा पांडा और के. मनीषा।

Created On :   31 Jan 2020 9:09 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story