बैंडमिंटन: एशिया टीम चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत, थाईलैंड को 3-2 से हराया

India beat Thailand by 3-2 to enters in semi-finals of Asia Team Championship
बैंडमिंटन: एशिया टीम चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत, थाईलैंड को 3-2 से हराया
बैंडमिंटन: एशिया टीम चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत, थाईलैंड को 3-2 से हराया
हाईलाइट
  • भारतीय टीम ने शुक्रवार को क्वार्टरफाइनल मैच में थाईलैंड को 3-2 से हराया
  • भारतीय बैडमिंटन मेंस टीम ने एशियाई टीम चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया
  • सेमीफाइनल में भारत का सामना शनिवार को मौजूदा विजेता इंडोनेशिया से होगा

डिजिटल डेस्क, मनीला। भारतीय बैडमिंटन मेंस टीम ने एशियाई टीम चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। शुक्रवार को भारतीय टीम ने क्वार्टरफाइनल मैच में थाईलैंड को 3-2 से मात देकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की है। भारत ने यह जीत शुरुआत दो मुकाबले गंवाने के बाद हासिल की है। विश्व चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले साई प्रणीत और पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 किदाम्बी श्रीकांत दोनों अपने मेंस कैटेगरी के मुकाबले हार गए थे, लेकिन इसके बाद भारत ने लगातार तीन मैच जीतते हुए अंतिम-4 में प्रवेश किया।

प्रणीत को वर्ल्ड नंबर-12 कांटाफोन वांगचारोएन ने 21-14, 14-21, 21-12 से हराया। वहीं श्रीकांत को 35वीं रैंक कुनलावुट विटिजसैम ने 22-20, 21-14 से हराया। इसके बाद डबल्स कैटेगरी के मुकाबले में एमआर. अर्जुन और ध्रूव कपिला ने किटिनपोंग केडेरन और तानुपाट विरियांकुरा की जोड़ी को 21-18, 22-20 से मात दी।

सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला इंडोनेशिया से होगा
18 साल के लक्ष्य सेन ने फिर मेंस सिंगल्स कैटेगरी में सुपन्यू अवइहिगसानोन को 21-19, 21-18 से हरा स्कोर बराबर कर दिया। इसके बाद श्रीकांत और चिराग शेट्टी ने डबल्स कैटेगरी के आखिरी मैच में मानीपोंग जोंगजित और निपिटफोन फायुआंगफयुपेट की जोड़ी को 21-15, 16-21, 21-15 से हरा भारत को जीत दिलाई। सेमीफाइनल में भारत का सामना शनिवार को मौजूदा विजेता इंडोनेशिया से होगा। इंडोनेशिया ने दिन के पहले मुकाबले में मेजबान फिलिपींस को 3-0 से हराया।

Created On :   15 Feb 2020 9:35 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story