आगामी मोटरसाइकिल: Royal Enfield Hunter 450 टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, जानें कब होगी लॉन्च

Royal Enfield Hunter 450 टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, जानें कब होगी लॉन्च
  • Hunter 450 की टेस्टिंग कर रही है कंपनी
  • 450cc के लिक्विड-कूल्ड इंजन का परीक्षण
  • हिमालयन 450 पर होगी आधारित नई बाइक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दमदार मोटरसाइकिल बनाने वाली घरेलू कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की हंटर (Hunter) एक पॉपुलर बाइक है। वहीं अब इस बाइक को कंपनी 450 सीसी इंजन के साथ लॉन्च करने वाली है। हाल ही में Hunter 450 को टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़क पर देखा गया है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इन दिनों दो नई बाइक मॉडल पर काम कर रही है। हाल ही में स्पॉट की गई बाइक मॉडल्स को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि, कंपनी Hunter 450 और Scram 650 की टेस्टिंग कर रही है।

आपको बता दें कि, यह पहली बार नहीं है जब रॉयल एनफील्ड की आगामी 450 सीसी बाइक को स्पॉट किया गया है। इससे पहले भी 450cc लिक्विड-कूल्ड इंजन परीक्षण के साथ इसे देखा जा चुका है। कितनी खास होगी ये बाइक और टेस्टिंंग में क्या आया नजर, आइए जानते हैं...

रॉयल एनफील्ड हंटर 450

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 पर आधारित, हंटर 450 एक स्पोर्टी रोडस्टर होगी, जिसमें गोलाकार हेडलाइट, टेललाइट और दर्पण सहित रेट्रो इलीमेंट्स देखने को मिलेंगे। टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई नई बाइक का डिजाइन रॉयल एनफील्ड हंटर 350 से मिलता जुलता नजर आता है। हालांकि पिछला हिस्सा नई हिमालयन के समान दिखाई दे रहा है। स्पाई शॉट्स में टेल लैंप, फ्रंट हेडलैंप और एग्जॉस्ट भी हिमालयन 450 की तरह नजर आ रहे हैं। हालांकि, हिमालयन 450 जहां एक एडवेंचर टूरर है, वहीं हंटर 450 एक रोडस्टर होगी।

बता दें कि, मौजूदा बाइक में सिंगल-पीस सीट, टेलीस्कोपिक फोर्क और मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप और मिड-सेट फुटपेग मिलते हैं। साथ ही इसमें 17 इंच के पहिए दिए गए हैं, जिसका डिजाइन शॉटगन 650 के समान है। उम्मीद है कि नई बाइक में भी आगे और पीछे दोनों तरफ 17-इंच की टायर मिलेंगे।

इंजन और पावर

नई बाइक में 450cc लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर 'शेरपा' यूनिट दी जा सकती है। इसको लेकर कहा जा रहा है कि, ये रॉयल एनफील्ड का पहला लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो अधिकतम 40.02PS की पावर और 40Nm का पीक टॉर्क आउटपुट देता है। इसमें स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया जा सकता है।

कब होगी लॉन्च

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रॉयल एनफील्ड हंटर 450 को 2024 के अंत तक बाजार में उजारा जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है।

Created On :   1 March 2024 12:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story