Ola Roadster X: ओला ने लॉन्च की अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक रोडस्टर एक्स, मिलेगी 501km की रेंज
![ओला ने लॉन्च की अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक रोडस्टर एक्स, मिलेगी 501km की रेंज ओला ने लॉन्च की अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक रोडस्टर एक्स, मिलेगी 501km की रेंज](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/05/1400605-ola-roadster.webp)
- डिलीवरी मार्च 2025 के मध्य से शुरू होगी
- बाइक को पांच कलर ऑप्शन में पेश किया है
- रोडस्टर एक्स तीन बैटरी वेरिएंट में उपलब्ध है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने मोटरसाइकिल स्पेस में कदम रेखते हुए रोडस्टर एक्स सीरीज (Roadster X) को बाजार में उतारा है। इसे दो वेरिएंट Roadster X और Roadster X+ में पेश किया गया है। इन मोटरसाइकिलों की डिलीवरी मार्च 2025 के मध्य से शुरू होने वाली है। बता दें कि, कंपनी ने इन्हें 15 अगस्त 2024 को पहली बार पेश किया था और उसी समय इनकी कीमतों का खुलासा भी कर दिया था। आइए जानते हैं दोनों बाइक्स की कीमत और फीचर्स...
Ola Roadster कलर ऑप्शन
ओला इलेक्ट्रिक रोडस्टर एक्स सीरीज को पांच कलर ऑप्शन में पेश किया है। इनमें सिरेमिक व्हाइट, पाइन ग्रीन, इंडस्ट्रियल सिल्वर, स्टेलर ब्लू और एन्थ्रेसाइट शामिल है।
कैसे हैं फीचर्स?
फीचर्स की बात करें तो रोडस्टर सीरीज में 4.3-इंच LCD डिस्प्ले, इंटीग्रेटेड MCU के साथ मिड-माउंटेड मोटर और ओला का लेटेस्ट स्मार्ट ऑपरेटिंग सिस्टम MoveOS 5 दिया गया है।
इसमें सिंगल-चैनल ABS के साथ ब्रेक-बाय-वायर तकनीक मिलती है। वहीं सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर मिलता है। इसमें आगे की तरफ डिस्क और पीछे ड्रम ब्रेक सेटअप दिया गया है।
बैटरी और रेंज
रोडस्टर एक्स तीन बैटरी वेरिएंट में उपलब्ध है, इनमें 2.5kWh, 3.5kWh और 4.5kWh शामिल हैं। वेरिएंट के आधार पर टॉप स्पीड 105 किमी प्रति घंटे से 118 किमी प्रति घंटे के बीच बदलती रहती है। दावा किया गया रेंज बेस वेरिएंट के लिए 140 किमी, मिड-स्पेक के लिए 196 किमी और टॉप-एंड मॉडल के लिए 252 किमी है।
हाई-परफॉरमेंस ऑप्शन के रूप में रोडस्टर एक्स+ में दो बैटरी वेरिएंट मिलते हैं। इनमें 4.5kWh और 9.1kWh शामिल हैं। 9.1kWh में 4680 भारत सेल है, जिसकी रेंज 501 किलोमीटर बताई गई है। इसमें 11kW की मोटर लगी है, जो 125 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड और 0-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार सिर्फ 2.7 सेकंड में पकड़ लेती है।
Ola Roadster की कीमत
X सीरीज लाइनअप में 2.5kWh की इंट्रोडक्टरी एक्स-शोरूम कीमत 74,999 रुपए है, 11 फरवरी के बाद एक्स-शोरूम कीमत 89,999 रुपए हो जाएगी। वहीं 3.5kWh की इंट्रोडक्टरी एक्स-शोरूम कीमत 84,999 रुपए, जो बाद में 99,999 रुपए हो जाएगी। जबकि, 4.5kWh की इंट्रोडक्टरी एक्स-शोरूम कीमत 94,999 रुपए है, जो 11 फरवरी के बाद 1,09,999 रुपए हो जाएगी।
बात करें Ola Roadster X+ की तो इसमें 4.5kWh की इंट्रोडक्टरी एक्स-शोरूम कीमत 1,04,999 रुपए है, जो 11 फरवरी के बाद 1,19,999 रुपए हो जाएगी। वहीं इसके 9.1kWh की इंट्रोडक्टरी एक्स-शोरूम कीमत 1,54,999 रुपए, जो बाद में 1,69,999 रुपए, एक्स-शोरूम हो जाएगी।
Created On :   5 Feb 2025 5:00 PM IST