अपकमिंग बाइक: TVS Victor जल्द BS6 इंजन के साथ होगी लॉन्च, जानें क्या होंगे बदलाव

TVS Victor BS6 to be launched soon, know what changes will happen
अपकमिंग बाइक: TVS Victor जल्द BS6 इंजन के साथ होगी लॉन्च, जानें क्या होंगे बदलाव
अपकमिंग बाइक: TVS Victor जल्द BS6 इंजन के साथ होगी लॉन्च, जानें क्या होंगे बदलाव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। घरेलू दो और तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS (टीवीएस) एक बार फिर भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर बाइक Victor (विक्टर) को लॉन्च करने जा रही है। यह नई बाइक BS6 मानकों के अनुरूप होगी। हालांकि इस बाइक का नया मॉडल वर्तमान से करीब 6,000 रुपए से 8,000 रुपए तक महंगा होगा। रिपोर्ट के अनुसार इंजन के अलावा कंपनी इस बाइक में और अधिक बदलाव नहीं करेगी।

आपको बता दें कि वर्तमान में TVS Victor के BS4 के बेस ड्रम वेरिएंट की कीमत 56,622 रुपयए है। वहीं, इसके फ्रंट डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 58,622 रुपए और प्रीमियम एडिशन वेरिएंट की कीमत 59,602 रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) है।

BMW F 900 XR और F 900 R भारत में कल होंगी लॉन्च, जानें इनकी खूबियां

फीचर्स
इस बाइक में नए ग्राफिक्स के साथ LED हेडलाइट की फीचर भी मिल सकता है। इसके अलावा इसमें कई नए फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसके अलावा इसमें पुराने मॉडल की तरह ही टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क, ट्विन 5-स्टेप एडजस्टेबल सीरीज स्प्रिंग रियर सस्पेंशन, 240 एमएम फ्रंट पेटल डिस्क/130 एमएम ड्रम अप फ्रंट और रियर में 110 एमएम ड्रम ब्रेक दे सकती है। 

2020 Kawasaki Versys 1000 भारत में हुई लॉन्च, इतनी बढ़ गई कीमत

इंजन और पावर 
TVS Victor में दिया गया इंजन 9.6 पीएस की पावर और 9.4 एनएम का टार्क जनरेट करता है। यही इंजन TVS Radeon BS4 में देखने को मिलता है, जो कि 8.4PS की पावर और 8.7Nm की टॉर्क जेनरेट करता है। नई 2020 TVS Victor में BS6 इंजन मिलेगा। इसमें फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया जाएगा। इसके अलावा नई Victor में TVS की ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी (GTT) भी दी जा सकती है।

Created On :   22 May 2020 11:06 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story