TVS iQube Electric Scooter: TVS ने लॉन्च किया पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iCube Electric, जानिए इसके फीचर्स और दाम
- 0 से 40 किलोमीटर की स्पीड पकड़ने में इसे 4.2 सेकेंड का समय लगता है
- E-Scooter पेश किया
- कर्नाटक में इसकी कीमत (सड़क पर) 1.15 लाख रुपये
- TVS Motor Company ने इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार में कदम रखा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। TVS Motor Company ने इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार में कदम रख दिया है। कंपनी ने शुक्रवार को E-Scooter पेश किया। कर्नाटक में इसकी कीमत (सड़क पर) 1.15 लाख रुपये है। इस electric scooter TVS iQube इलेक्ट्रिम में 4.4 केवी की इलेक्ट्रिक मोटर लगी है। यह स्कूटर 78 किलोमीटर की रफ्तार से भाग सकता है। एक बार अगर इसे फुल चार्ज किया गया तो यह 75 किलोमीटर दौड़ सकता है। 0 से 40 किलोमीटर की स्पीड पकड़ने में इसे 4.2 सेकेंड का समय लगता है। इस मॉडल में TVS SmartXonnect प्लेटफार्म है, जिसमें कई तरह की विशेषताएं हैं जैसे, जियो फेंसिंग, रिमोट बैटरी चार्ज नेविगेशन आदि की सुविधा है।
TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर 27 जनवरी 2020 से बेंगलुरु में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। TVS iQube Electric में एलईडी हेडलैम्प्स, एलईडी टेल लैंप है। जीरो-एमिशन स्कूटर TVS SmartXonnect कनेक्टेड फ़ीचर के साथ आ रहा है। इसमें बेहतरीन टीएफटी क्लस्टर और ऐप है जो जियोफेंसिंग, रिमोट बैटरी चार्ज की स्थिति, नेविगेशन हेल्प, इनकमिंग कॉल अलर्ट/एसएमएस अलर्ट सुविधाएं देता है।
कंपनी के अनुसार, अभी यह स्कूटर सिर्फ सफेद रंग में उपलब्ध है। TVS iCube Electric की बुकिंग 5000 रुपये में की जा सकती है, इसके लिए आप वेबसाइट या सीधे डीलरशिप में जाकर संपर्क कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि स्कूटर का मोटर हाल में लॉन्च हुई बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के बराबर ही है। मालूम हो कि बजाज चेतक (Bajaj Chetak) की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 1 लाख रुपये है। और यह फिलहाल बेंगलुरु (Bengaluru) और पुणे (pune) में ही उपलब्ध है। TVS iQube की लॉन्चिंग के अवसर पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और टीवीएस मोटर कंपनी के चेयरमैन वेणु श्रीनवासन मौजूद रहे।
Created On :   25 Jan 2020 5:14 PM GMT