ऑटो: Tata Altroz भारत में हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत 5.29 लाख

Tata Altroz launched in India, starting price 5.29 lakhs
ऑटो: Tata Altroz भारत में हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत 5.29 लाख
ऑटो: Tata Altroz भारत में हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत 5.29 लाख
हाईलाइट
  • Altroz की शुरुआती कीमत 5.29 लाख रुपए है
  • इस कार को टेस्ट क्रैश में 5 स्टार रेटिंग मिली है
  • इसके टॉप वेरियंट की कीमत 9.39 लाख रुपए है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors (टाटा मोटर्स) ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार Altroz (अल्ट्रॉज) को आज भारत में लॉन्च कर दिया है। दिल्‍ली में इस कार की शुरुआती कीमत 5.29 लाख रुपए है जो टॉप वेरियंट की कीमत 9.39 लाख रुपए तक जाती है। बता दें कि टाटा ने अपनी इस नई कार की प्री-बुकिंग पिछले साल से ही शुरू कर दी थी।  

यह कार पेट्रोल और डीजल इंजन में उपलब्ध होगी। यह कार 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। वहीं टॉप वेरियंट में हाई स्‍ट्रीट गोल्‍ड, डाउनटाउन रेड, एवेन्‍यू व्‍हाइट कलर उपलब्‍ध हैं। आइए जानते हैं इस कार से जुड़ी खास बातें...

क्रैश टेस्ट में पूरी तरह पास
आपको बता दें कि Tata Altroz को सुरक्षा को लेकर Global NCAP (ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम) की ओर से 5 स्टार रेटिंग मिली है। यह भारत में दूसरी कार है, जिसे क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली है। इससे पहले Tata nexon (टाटा नेक्सॉन) 5 स्टार रेटिंग पानी वाली देश की पहली कार थी। 

सेफ्टी फीचर्स 
Tata Altroz में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स के साथ सीटबेल्ट रिमाइंडर, ईबीडी के साथ एबीएस, स्पीड अलर्ट सिस्टम दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें Isofix चाइल्ड सीट ऐंकरेज और कॉर्नर स्टैबिलिटी कंट्रोल फीचर स्टैंडर्ड यानी कि सभी वेरिएंट में मिलेंगे। 

फीचर्स
इस कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑटो हैडलैंप्स, कर्नरिंग लाइट्स और फॉग लैंप्स, स्टीयरिंग माउटेंड कंट्रोल और रेन सेंसिंग वाइपर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस कार में पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, एंबिएंट लाइटिंग, रियर एसी वेंट्स, यूएसबी चार्जिंग शॉकेट, फेब्रिक सीट्स, कूल्ड ग्लवबॉक्स और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।  

इंजन और पावर
Tata Altroz में 86hp पावर वाला 1.2-लीटर पेट्रोल और 90hp पावर वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलेगा। दोनों इंजन BS6 ईंधन उत्सर्जन मानक वाले हैं। शुरुआत में दोनों इंजन के साथ सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलेगा। कंपनी Altroz का ऑटोमैटिक वेरिएंट बाद में लाएगी। 

इन कारों से है मुकाबला
भारतीय बाजार में Tata Altroz का मुकाबला प्रीमियम हैचबैक कार Honda Jazz (होंडा जैज), Hyundai i20 (हुंडई आई 20), Maruti Suzuki Baleno (मारुति सुजुकी बलेनो) से है।

Tata Altroz को 5 वेरियंट XZ(O), XZ, XT, XM और XE में पेश किया गया है, जानिए सभी वेरिएंट की कीमत:- 

वेरिएंट

पेट्रोल इंजन कीमत

डीजल इंजन कीमत

XE

5,29,000 6,99,000
XM 6,15,000 7,75,000
XT 6,84,000 8,44,000
XZ 7,44,000 9,04,000
XZ(0) 7,69,000 9,29,000

 

Created On :   22 Jan 2020 2:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story