गर्मी में ऐसे रखें अपनी गाड़ी का ध्यान, अपनाएं ये टिप्स
- गर्मियों में गाड़ियों का रखना पड़ता है खास ध्यान।
- गर्मी में गाड़ी की सर्विस जरूर करवाएं।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मी का मौसम आ गया है। जिस तरह हम गर्मी में अपने आप का ख्याल रखते हैं। उसी तरह गाड़ियों का भी गर्मियों में खास ध्यान रखना पड़ता है। आज हम आपकों कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे है, जिससे आप अपनी गाडी का गर्मी में देखभाल कर सकते हैं।
अगर कार के टायर में हवा कम है तो माइलेज पर असर होता है। टायर की हवा जरूर चेक करें। किसी लंबी यात्रा पर जाने से पहले एक बार जरूर हवा चेक करवाएं।
इंजन ऑयल सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। इंजन की लाइफ ऑयल पर निर्भर रहती है। हमेशा गाड़ी के ऑयल का स्तर की जांच करते रहें।
गर्मी में गाड़ी जल्दी गर्म हो जाती है। ऐसे में कूलैंट गाड़ी को ठंडा रखने में मदद करता है। कार में हमेशा कूलैंट की मात्रा सही रखें। अगर कार का कूलैंट सिस्टम ठीक से काम नहीं करेगा तो कार ओवर हीट हो जाएगी। इससे इंजन सीज होने का खतरा है।
गर्मी के मौसम में AC की काफी जरूरत होती है। सबसे पहले अपनी कार के AC की सर्विस जरूर करा लें। AC की गैस खत्म हो गई तो उसे भरवा लें। AC के ट्यूब और वॉल्व को साफ करके रखे।
आप अपनी कार पार्क करें तो ध्यान रखें कि कार के शीशे पूरे बंद न हो। इससे फायदा होगा कि कार में हवा अंदर बाहर आती जाती रहेगी और गाड़ी ज्यादा गर्म नहीं होगी।
Created On :   14 April 2019 4:12 PM IST