Mercedes Benz ने भारतीय बाजार में उतारी ऑफ रोड एसयूवी G- 350d
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी Mercedes-Benz ने भारतीय बाजार में अपनी नई एसयूवी को लॉन्च कर दिया है। G-Class में लॉन्च की गई यह SUV है Mercedes Benz G- 350d, जिसकी कीमत 1.5 करोड़ (एक्स-शोरूम) रखी गई है। बता दें कि G-Class भारतीय बाजार में लग्जरी ऑफ-रोड व्हीकल्स में सबसे ऊपर है।
पावर
Mercedes Benz G 350d में 2925cc का पावरफुल इंजन दिया गया है। यह इंजन 3400-4600 Rpm पर 286 Hp की पावर और 1200-3200 Rpm पर 600 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी स्पीड 199 किमी प्रति घंटा है। कंपनी के अनुसार सिर्फ 7.4 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। वहीं कंपनी ने इस एसयूवी में 75 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया है।
डिजाइन
यह एसयूवी ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर और ऑफरोड के लिए खास है। इसे मजबूत लैडर-टाइप फ्रेम और हाई-स्ट्रेंथ स्टील की मदद से डिजाइन किया गया है। इसके बॉडी शेल्स में कई ग्रेड के स्टील का इस्तेमाल किया गया है, इसके विंग्स, बोनट और दरवाजे एल्युमिनियम से बने हुए हैं।
लग्जरी ऑफरोड वीइकल्स
मर्सिडीज-बेंज इंडिया के एमडी और सीईओ मार्टिन श्वेनक का कहना है कि नई G350d के साथ हम अपने ग्राहकों के लिए 15 से अधिक स्पेशलिटी वाली और AMG कारों की पेशकश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि "हमारी G-क्लास हमेशा ही दुनियाभर में 1979 से ही बेजोड़ रही हैं। लग्जरी ऑफरोड वीइकल्स के लिए हमने बेंचमार्क सेट किया है। आज कंपनी भारत में फैन्स और कस्टमर्स के लिए भारत की पहली डीजल G-क्लास, Mercedes-Benz G 350d लेकर आए हैं।
Created On :   17 Oct 2019 9:13 AM IST